रतलाम: रतलाम नगर निगम अब आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए गौशाला शुरू करने जा रहा है. शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं को अब पकड़ कर सगोद स्थित गौशाला में रखा जाएगा. इसके लिए नगर निगम ने सागोद ग्राम पंचायत के साथ साझेदारी में गौशाला तैयार कर ली है. गौरतलब है कि शहर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ने से शहर वासियों को परेशान होना पड़ रहा है. वहीं, सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से यातायात व्यवस्था भी बिगड़ रही है.
सगोड ग्राम पंचायत से साझेदारी कर बनाई गौशाला
पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम के पास संसाधन तो हैं लेकिन इन मवेशियों के पुनर्वास के लिए शहर में पर्याप्त गौशाला नहीं होने से शहर में पशुओं की समस्या बनी हुई थी. बीते दिनों आवारा पशु के हमले से एक वृद्ध महिला की जान भी चली गई थी. नगर निगम ने आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए सगोड ग्राम पंचायत स्थित गौशाला को साझेदारी में डेवलप कर शहर के आवारा पशुओं को शहर के पास ही स्थित इस गौशाला में शिफ्ट करने की योजना बनाई है. सगोद स्थित गौशाला तैयार हो चुकी है. इसके बाद अब शहर से आवारा मवेशियों को पड़कर इस गौशाला में शिफ्ट किया जा सकेगा.
Also Read: |