रतलाम:मध्य प्रदेश में एक मंदिर ऐसा है जहां लोग अपनी धन दौलत न्योछावर करने के लिए लाइन लगाते हैं. जी हां यह मंदिर है रतलाम के माणक चौक स्थित प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर. जहां इस वर्ष भी धन के देवता कुबेर का खजाना सजने जा रहा है. माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत श्रद्धालु अपनी धन दौलत साज-सज्जा के लिए जमा करवाते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने पर माता लक्ष्मी की कृपा से चढ़ाई गई धन दौलत में बरकत मिलती है और धन वैभव की बढ़ोतरी होती है. यही वजह है कि इस वर्ष भी माता लक्ष्मी के दरबार में कुबेर का खजाना सजने लगा है. लोग माता के दरबार में पहुंचकर सोना चांदी और नगद राशि जमा करवा रहे हैं.
मां लक्ष्मी पर पैसों की बरसात
दरअसल, रतलाम का यह महालक्ष्मी मंदिर श्रद्धालुओं द्वारा मां लक्ष्मी के दरबार में सजाए जाने वाली करोड़ों रुपए की दौलत के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. यहां रतलाम जिले ही नहीं राजस्थान, गुजरात सहित देश के बड़े शहरों से श्रद्धालु अपनी धन और दौलत महालक्ष्मी के दरबार में सजाने के लिए भेजते हैं. जिसमें नगद नोटों की गड्डियों से लेकर हीरे, जवाहरात और सोने चांदी की सिल्लियां शामिल होती हैं. माता के मंदिर में धन दौलत चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालुओं का मानना है कि मां लक्ष्मी के दरबार में 5 दिनों तक अपनी दौलत सजाने पर उसमें महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे धन दौलत बढ़ती है. कई श्रद्धालुओं का कहना है कि वह हर वर्ष ऐसा करते हैं. जिससे उन्हें माता की कृपा प्राप्त होती है.
Also Read: |