रतलाम :स्टेशन रोड थाने पर सुवासरा निवासी देवेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी की लग्जरी गाड़ी बेचने के नाम पर उसके साथ ठगी की गई है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपी दीपक सोनी निवासी टाटानगर रतलाम, कुलदीप सिंह सिसोदिया निवासी रत्तागढ़ खेड़ा, राकेश परमार निवासी झाबुआ और सैयद नाजिश अली उर्फ नज्जू उर्फ शमी निवासी भोपाल को गिरफ्तार किया है.
लग्जरी गाड़ियों के नाम पर ऐसे करते थे ठगी
आरोपी वॉट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यम से चार पहिया वाहन अटैचमेंट और किराए पर लेते थे. इसके साथ ही फाइनेंस किए गए वाहन डाउन पेमेंट सहित खरीद लेते थे. इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर इन वाहनों को अन्य लोगों को बेच देते थे. गिरफ्तार आरोपियों से फॉर्च्यूनर, एक्सयूवी 500 और मारुति सियाज जैसी 12 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई हैं. पुलिस के अनुसार इन गाड़ियों की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है. सुवासरा निवासी फरियादी देवेंद्र सिंह की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने रतलाम, भोपाल और झाबुआ निवासी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.