मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मार्केट में सस्ती लग्जरी गाड़ियां जेब काट देंगी, 2 करोड़ की गाड़ियों के जाल में फंसने से बचें - Ratlam luxury vehicle fraud - RATLAM LUXURY VEHICLE FRAUD

रतलाम के स्टेशन रोड थाना पुलिस ने लग्जरी चार पहिया वाहन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. यह गिरोह सोशल मीडिया पर फाइनेंस के वाहन खरीद कर या किराए पर लेकर उन्हें अन्य लोगों को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच देता था.

RATLAM LUXURY VEHICLE FRAUD
लग्जरी गाड़ियां सस्ते में बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 12:04 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 12:13 PM IST

रतलाम :स्टेशन रोड थाने पर सुवासरा निवासी देवेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी की लग्जरी गाड़ी बेचने के नाम पर उसके साथ ठगी की गई है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपी दीपक सोनी निवासी टाटानगर रतलाम, कुलदीप सिंह सिसोदिया निवासी रत्तागढ़ खेड़ा, राकेश परमार निवासी झाबुआ और सैयद नाजिश अली उर्फ नज्जू उर्फ शमी निवासी भोपाल को गिरफ्तार किया है.

लग्जरी गाड़ियों के नाम पर ऐसे करते थे ठगी

आरोपी वॉट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यम से चार पहिया वाहन अटैचमेंट और किराए पर लेते थे. इसके साथ ही फाइनेंस किए गए वाहन डाउन पेमेंट सहित खरीद लेते थे. इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर इन वाहनों को अन्य लोगों को बेच देते थे. गिरफ्तार आरोपियों से फॉर्च्यूनर, एक्सयूवी 500 और मारुति सियाज जैसी 12 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई हैं. पुलिस के अनुसार इन गाड़ियों की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है. सुवासरा निवासी फरियादी देवेंद्र सिंह की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने रतलाम, भोपाल और झाबुआ निवासी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Read more -

रतलाम में होटल के कमरे में चल रहा था काला कारनामा, यूपी के आरोपियों पर पुलिस ने कसी नकेल

पुरानी वारदातों का पता लगा रही पुलिस

बहरहाल लग्जरी चार पहिया वाहन किराए पर लेने खरीदने बेचने के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. इस गिरोह के द्वारा पूर्व में की गई वारदातों की जानकारी भी स्टेशन रोड थाना पुलिस पूछताछ कर जुटा रही है.

Last Updated : Jul 30, 2024, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details