रतलाम :रतलाम में एक बार फिर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की. लोकायुक्त ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पटवारी ने पंचेड़ गांव के किसान से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने पटवारी रमेश बैरागी गुरुवार को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
"खेत का सीमांकन कराना है तो 40 हजार देने पड़ेंगे", पटवारी के मंसूबों पर फिरा पानी - RATLAM LOKAYUKT RAID
रतलाम जिले में एक और पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने 40 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 5, 2024, 4:20 PM IST
लोकायुक्त पुलिस उज्जैन में फरियादी गोपाल उपाध्याय ने शिकायत की थी. पटवारी रमेश बैरागी फरियादी से उसके खेत की सीमांकन रिपोर्ट पेश करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था. गुरुवार सुबह पंचेड गांव में लोकायुक्त डीएसपी सुनील तलान और राजेश पाठक सहित लोकायुक्त की टीम ने पटवारी रमेश चंद्र को रिश्वत के 40 हजार रुपयों के साथ पकड़ा. गोपाल उपाध्याय ने शिकायत में कहा था कि गांव में पदस्थ पटवारी उससे सीमांकन रिपोर्ट के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है.
- काम के एवज में पटवारी ले रहा था नोटों की गड्डी, लोकायुक्त ने दिन में दिखाए तारे
- CGST के सुपरिटेंडेंट 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इंदौर में CBI की कार्रवाई से हड़कंप
लोकायुक्त ने शिकायत का परीक्षण किया, फिर छापा
ऑडियो रिकॉर्डिंग में आरोप प्रमाणित होने के बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप लगाकर फरियादी गोपाल को सौदे के अनुसार ₹40 हजार रुपए लेकर भेजा. गांव के पंचायत परिसर में जैसे ही पटवारी रमेश चंद्र बैरागी ने रिश्वत के रुपए लिए लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. डीएसपी सुनील तलान ने बताया "आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है, गिरफ्तारी ली गई है." गौरतलब है कि इससे पूर्व भी राजस्व विभाग के आधा दर्जन कर्मचारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो चुके हैं.