मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम मेडिकल कॉलेज में कौन कर रहा शराब सप्लाई! पार्किंग में खड़ी कार से मिला नशे का जखीरा - ratlam Liquor smuggling - RATLAM LIQUOR SMUGGLING

रतलाम से शराब की तस्करी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने रतलाम के मेडिकल कॉलेज परिसर की पार्किंग में खड़ी एक कार की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब रखी मिली. पुलिस ने शराब जब्त कर कार मालिक को हिरासत में ले लिया है. शराब मेडिकल कॉलेज क्यों आई पुलिस इसकी जांच कर रही है.

RATLAM LIQUOR SMUGGLING
रतलाम मेडिकल कॉलेज में शराब की सप्लाई (GETTY IMAGE)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 12:04 PM IST

रतलाम। रतलाम के मेडिकल कॉलेज में बीती गुरुवार रात औद्योगिक थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक कार जब्त की है. मेडिकल कॉलेज के रिहायशी ब्लॉक की पार्किंग में खड़ी इस कार में लाखों रुपए की अवैध शराब रखी हुई थी. स्थानीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से मिली सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस ने पहुंच कर कार की तलाशी ली तो उसमें पूरी कार अवैध शराब की पेटियों से भरी हुई दिखी. पुलिस ने कार मालिक प्रिंस टैंक को मेडिकल कॉलेज परिसर से ही गिरफ्तार किया है.

रतलाम में कार से बरामद हुए अवैध शराब (ETV BHARAT)

रिहायशी बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी थी कार

औद्योगिक थाना पुलिस ने 60 पेटी देशी मदिरा और जो पेटी बियर सहित टाटा नेक्सोन कार जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है. यह शराब कहां से लाई गई थी और किस सप्लाई की जाना थी, पुलिस इसकी जांच में जुटी है. दरअसल जहां से शराब जब्त हुई है वह डॉक्टरों का रिहायशी क्षेत्र हैं. डॉक्टरों की रिहायशी बिल्डिंग की पार्किंग में यह संदिग्ध कार खड़ी हुई थी. इसी दौरान डॉ. शैलेंद्र डाबर गुरुवार रात अपनी कार 202 नंबर के पार्किंग में पार्क करने पहुंचे तो वहां पहले से ही एक कार खड़ी थी जो कवर से ढंकी हुई थी.

कार से भारी मात्रा में शराब जब्त

कार के पास से शराब की तेज दुर्गंध आने पर डॉ. डाबर ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और स्थानीय पुलिस चौकी को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची औद्योगिक थाना पुलिस ने पार्किंग से अवैध शराब से भरी कार जब्त की है. कार की तलाशी लेने पर उसमें 60 पेटी देशी शराब , 7 पेटी पॉवर कम्पनी की बियर, 2 पेटी हंटर कम्पनी की बियर मिली. जब्त की गई अवैध शराब और कार की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. औद्योगिक थाने के टीआई राजेंद्र वर्मा का कहना है कि ''पुलिस ने कार मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में छुपाने वाले आरोपी प्रिंस टांक को गिरफ्तार किया है. मामले में उससे पूछताछ की जा रही है. कुछ दिन पूर्व ही इस युवक का पिता बसंती लाल भी शराब के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.''

Also Read:

नशेड़ियों की अब खैर नहीं, कटनी में शराबियों के लिए सिंघम बनी पुलिस, शहर में गूंजे सायरन - Police Action On Katni Drunkers

MP Liquor Smuggling: वाहनों से शराब की तस्करी, राजगढ़ के अलावा रतलाम और मुरैना में पुलिस ने जब्त कर तस्करों को दबोचा

पानी के कैम्पर में शराब की होम डिलीवरी, शराब तस्करी का ये तरीका देखकर पुलिस भी चौंक गई - Police Caught Liquor Smuggler

आखिर क्यों लाई गई थी शराब

बहरहाल बड़ा सवाल यह है कि यह अवैध शराब मेडिकल कॉलेज परिसर में छुपाने के लिए लाई गई थी या यहां रहने वाले सैकड़ों मेडिकल छात्रों और जूनियर डॉक्टरों को नशे का शिकार बनाने के लिए सप्लाई की गई थी. फिलहाल औद्योगिक थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर इसका खुलासा करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details