रतलाम: कृषि उपज मंडी में बनी नई लहसुन मंडी के उद्घाटन के लिए किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. किसी बड़े नेता और मंत्री द्वारा इस नए परिसर के उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन शुक्रवार को किसानों के सब्र का बांध टूट गया और व्यापारियों के साथ मिलकर रतलाम की महू रोड स्थित कृषि उपज मंडी में लहसुन की नीलामी शुरू करवा दी. स्थानीय किसानों और व्यापारियों ने ही सुबह शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर नवीन परिसर का उद्घाटन कर दिया.
रोज होती है 100 ट्रक लहसुन की नीलामी
रतलाम में लहसुन की बड़ी मंडी संचालित होती है. यहां प्रतिदिन 100 से अधिक ट्रॉली लहसुन की नीलामी होती है. लंबे समय से लहसुन की नीलामी सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी में होती थी. यहां हर दिन जाम लगने और कम जगह की वजह से किसानों, व्यापारियों और शहरवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था. महू रोड स्थित कृषि मंडी में नए परिसर के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी लहसुन मंडी को यहां शिफ्ट नहीं किया जा रहा था.
- बाजारों में बिक रहा है प्रतिबंधित चीनी लहसुन, खाद्य विभाग ने 2 कुंतल लहसुन जब्त कर जांच के लिए भेजा
- लहसुन की कीमतों में लगी रॉकेट सी 'आग', रेट ने किए सारे लेवल क्रॉस, 600 रुपए पार होगा रेट