मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम-झाबुआ सीट पर स्टार प्रचारक संभालेंगे कमान, कांग्रेस से राहुल गांधी तो BJP से शिवराज सिंह होंगे स्टार कैंपेनर - BJP Congress Demand Star Pracharak - BJP CONGRESS DEMAND STAR PRACHARAK

रतलाम-झाबुआ सीट पर आखिरी व चौथे चरण में मतदान होना है. यहां के कांग्रेस और बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं की मांग है कि स्टार प्रचारक यहां प्रचार करने आएं. कांग्रेस से राहुल गांधी तो बीजेपी से शिवराज और राजनाथ के प्रचार करने की मांग की जा रही है.

BJP CONGRESS DEMAND STAR PRACHARAK
रतलाम-झाबुआ सीट पर स्टार प्रचारक संभालेंगे कमान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 4:13 PM IST

Updated : May 5, 2024, 4:47 PM IST

बीजेपी कांग्रेस ने की स्टार प्रचारकों की मांग (ETV Bharat)

रतलाम।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव प्रचार थमने के बाद मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता प्रचार के लिए पहुंचने वाले हैं. 6 मई को कांग्रेस के राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जोबट में आमसभा करेंगे. वहीं, भाजपा की तरफ से आदिवासी अंचल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. वहीं, रतलाम में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी, सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह की सभाओं की मांग भी की गई है. रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पर भाजपा के लिए राजनाथसिंह, योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चुनाव प्रचार के लिए पहुंच सकते हैं.

6 मई को जोबट में होगी राहुल गांधी की सभा

दरअसल, तीसरे चरण में 7 मई को मध्य प्रदेश की अधिकांश सीटों पर मतदान हो जाएगा. जिसमें विदिशा और राजगढ़ जैसी हाई प्रोफाइल सीटें शामिल है. इसके बाद पश्चिम मध्य प्रदेश की प्रमुख सीटों पर चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा. रतलाम लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय ने बताया कि 'रतलाम झाबुआ क्षेत्र के आदिवासी समुदाय और गांधी परिवार का पुराना नाता रहा है. 6 मई को जोबट में राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की आमसभा है. इसके बाद रतलाम शहर और ग्रामीण क्षेत्र में प्रियंका गांधी के दौरे की भी मांग स्थानीय कांग्रेस ने की है.'

यहां पढ़ें...

सागर हुआ कांग्रेस मुक्त, इकलौती कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल, सीएम मोहन यादव ने दिलाई सदस्यता

दिग्विजय सिंह को कॉलेज के बाद मिला था सबक, 'क' से कमाओ, 'घ' से घर और ड से...

शिवराज, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ की सभाओं की मांग

वहीं, रतलाम जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि 'भाजपा उम्मीदवार अनीता नागर सिंह चौहान के समर्थन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ की सभाओं और रोड शो की मांग की गई है. शिवराज सिंह चौहान 9 मई को आदिवासी अंचल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. गौरतलब है कि रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और अनीता नागर सिंह चौहान के बीच है. भारतीय आदिवासी पार्टी के बालूसिंह गामड़ भी चुनाव मैदान में हैं. रतलाम झाबुआ सीट पर चुनाव प्रचार के 6 ही दिन बचे हैं. ऐसे में दोनों प्रमुख पार्टी सहित भारतीय आदिवासी पार्टी भी अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रही है.

Last Updated : May 5, 2024, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details