रतलाम।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव प्रचार थमने के बाद मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता प्रचार के लिए पहुंचने वाले हैं. 6 मई को कांग्रेस के राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जोबट में आमसभा करेंगे. वहीं, भाजपा की तरफ से आदिवासी अंचल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. वहीं, रतलाम में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी, सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह की सभाओं की मांग भी की गई है. रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पर भाजपा के लिए राजनाथसिंह, योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चुनाव प्रचार के लिए पहुंच सकते हैं.
6 मई को जोबट में होगी राहुल गांधी की सभा
दरअसल, तीसरे चरण में 7 मई को मध्य प्रदेश की अधिकांश सीटों पर मतदान हो जाएगा. जिसमें विदिशा और राजगढ़ जैसी हाई प्रोफाइल सीटें शामिल है. इसके बाद पश्चिम मध्य प्रदेश की प्रमुख सीटों पर चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा. रतलाम लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय ने बताया कि 'रतलाम झाबुआ क्षेत्र के आदिवासी समुदाय और गांधी परिवार का पुराना नाता रहा है. 6 मई को जोबट में राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की आमसभा है. इसके बाद रतलाम शहर और ग्रामीण क्षेत्र में प्रियंका गांधी के दौरे की भी मांग स्थानीय कांग्रेस ने की है.'
यहां पढ़ें... |