रतलाम। बैंक में लोन दिलवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने ठगी की रकम आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेट सट्टेबाजी में हार चुका है. बताया गया कि स्टेशन रोड थाने पर फरियादी गिरीश मेहता ने लोन के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए रतलाम पुलिस ने आरोपी फारूक मोहम्मद को गिरफ्तार किया है.
फाइनेंस कंपनी के जरिए किया38 लाख की ठगी
अहमदाबाद का रहने वाला आरोपी फारूक मोहम्मद ने कुछ महीनों पूर्व रतलाम में 'गेट ग्लोबल' के नाम से फाइनेंस कंपनी खोली. इसके बाद अखबार में इश्तेहार देकर कंपनी में काम करने के लिए कर्मचारी भी रखा. वहीं, लोन लेने वालों लोगों से लोन की प्रक्रिया फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट के रुपए जमा कराया गया. इस तरह से आरोपी करीब 38 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि इस बीच आरोपी ने ओडिशा के भुवनेश्वर, गुजरात और राजस्थान के जोधपुर और सीकर में भी इसी तरह फाइनेंस कंपनी का ऑफिस खोलकर धोखाधड़ी की.
ये भी पढ़ें: |