रतलाम।अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चौक चौराहों पर गांव गांव में भगवा ध्वज लगाए गए हैं. वहीं, शरारती तत्वों के कारण वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है. ऐसा ही एक मामला रतलाम जिले से निकलकर सामने आया है. जहां भगवा ध्वज को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और मारपीट तक जा पहुंचा. जिसके पश्चात पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
खेलने के दौरान फटे झंडे
जानकारी के मुताबिक, रतलाम जिले की आलोट तहसील के ग्राम सालाखेड़ी में स्कूल से घर जाते समय नाबालिग बच्चों द्वारा धार्मिक झंडों से खेला जा रहा था. इसी दौरान झंडा फटने और क्षतिग्रस्त होने पर गांव के ही कुछ लोग नाराज हुए और बच्चों के परिजनों से उनका विवाद हो गया. इसके बाद कुछ लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दी. जिसमें महिलाओं सहित कुछ लोग घायल हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों पर एसटी-एससी एक्ट बलवा सहित मारपीट की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर 6 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है.