रतलाम (दिव्यराज राठौर): गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ पैदावार करने वाले मध्य प्रदेश में अब गेहूं की फसल में भी अंधाधुंध कीटनाशक का इस्तेमाल होने लगा है. बदली हुई जलवायु और खराब मौसम की वजह से गेहूं में भी अब कीट और फंगस की समस्या देखी जा रही है. जिसके चलते किसान कीटनाशक और फंगीसाइड का प्रयोग फसल में कर रहे हैं. जिससे प्रमुख खाद्यान्न गेहूं भी अब रासायनिक जहर से अछूता नहीं रह गया है. पहले ही गेहूं में यूरिया के अत्यधिक इस्तेमाल की वजह से नुकसान दायक रसायन की मात्रा बढ़ती जा रही है. वहीं, अब कीटनाशकों के जहर की मात्रा भी गेहूं में बढ़ सकती है.
मौसम बदलने से बढ़ी समस्या
आमतौर पर गेहूं की फसल में कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. गेहूं में कोई खास प्रकार की बीमारी या व्याधि भी नहीं आती थी, लेकिन अब जलवायु और लगातार बदलते मौसम की वजह से गेहूं में इल्ली, थ्रीप्स, माहू और फंगस जनित रोग देखे जा रहे हैं. करमदी के किसान राजेश पुरोहित बतातेहैं कि "बीमारियों से बचने के लिए मजबूरी में उन्हें रासायनिक दवाइयां का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. अन्यथा पूर्व में ऐसी समस्या गेहूं की फसल में नहीं आती थी. "