रतलाम: गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने पहुंचे कांग्रेसियों की पुलिसकर्मियों के बीच झुमाझटकी हो गई है. दरअसल, प्रदर्शनकारियों को पुतला जलाने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसियों से पुतला छीन लिया. पुतला अपने कब्जे में लेने के चक्कर में कांग्रेसी और पुलिसकर्मी यहां वहां भागते रहे. इस झुमाझटकी के दौरान कुछ कांग्रेसियों को मामूली चोटें भी आई हैं. वहीं पुतला दो हिस्सों में बंट गया, जिसके बाद कांग्रेसियों ने आधे अधूरे पुतले को जलाकर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की है.
पुलिस और कांग्रेसियों में हुई झूमाझपटी
दरअसल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी और संसद में भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच हुए धक्का मुक्की कांड के विरोध में कांग्रेसियों ने शुक्रवार को कोर्ट चौराहा क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया था. इसी दौरान दौरान कांग्रेसी अमित शाह का पुतला लेकर पहुंचे और गृहमंत्री का पुतला जलाने का प्रयास करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुतला छीनने का प्रयास किया. जिससे पुलिस कर्मियों और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी हुई.