रतलाम: रतलाम के एक निजी स्कूल में 6 साल की मासूम के साथ की गई गंदी हरकत के मामले की जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) का गठन किया गया है. रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने 5 सदस्यीय एसआईटी टीम बनाई है. जिसकी कमान सीएसपी अभिनव वारंगे को सौंपी गई है. बता दें कि सोमवार को परिजनों ने इस घटना के आक्रोश में स्कूल का घेराव कर उसे बंद कर दिया. वहीं, इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही व अन्य बिंदुओं पर एसआईटी जांच करेगी.
सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ का आरोप
रतलाम में 6 वर्षीय बालिका से गंदी हरकत की घटना सामने आने पर 80 फीट रोड स्थित स्कूल के बाहर पेरंट्स ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने अपनी लापरवाही को छिपाने सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की और मामले को दबाने की कोशिश की. इसके बाद इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी इस मामले में जांच कर एसपी को रिपोर्ट सौंपेगी.एसपी अमित कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, " पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है. वहीं, आरोपी को भी हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है."
ये भी पढ़ें: |