रतलाम।देह व्यापार के लिए बदनाम ढोढर-परवलिया में बांछड़ा डेरों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई. 3 दिन से लापता उज्जैन के युवक की लाश बांछडा डेरों के पास कुएं से मिली है. लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के बाद अवैध रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कर ज़मींदोज कर दिया है. कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन पुलिस थानों की फोर्स की तैनाती की गई. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
फोरलेन किनारे अवैध रूप से तन गए थे मकान
बुधवार शाम करीब 3 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 33 मकानों को बुलडोजर चलाकर हटाया गया. प्रशासन गुरुवार को भी फोरलेन किनारे अवैध रूप से बनाए गए पक्के निर्माण पर बुलडोजर चलाएगा. दरअसल, उज्जैन का एक युवक ढोढर क्षेत्र में लापता हो गया. 1 नवंबर को उज्जैन के कुछ युवक बांछड़ा डेरे पहुंचे थे. यहां लोकेश का किराना दुकान संचालक यश से विवाद हो गया. आरोप है कि दुकान संचालक यश अपने दोस्तों के साथ उसे मारने पहुंचा. बाकी सभी लोग तो भागकर निकल गए लेकिन लोकेश लापता हो गया. लोकेश के भाई ने अगले दिन परिजनों के साथ पहुंचकर ढोढर पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज करवाई.
ये खबरें भी पढ़ें... |