रतलाम।मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक ही समुदाय के लोगों के बीच हुए विवाद में पिता-पुत्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला वा गला रेतने की कोशिश की गई. जिसके पश्चात दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरेआम हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फेल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
धारदार हथियार से हमला
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला रतलाम जिले के जावरा थाना क्षेत्र का है. जहां शुक्रवार की दोपहर में नमाज पढ़कर घर लौट रहे मुहम्मद हुसैन और उनके पुत्र अली पर उन्हीं के समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और मुहम्मद हुसैन का गला रेतने की भी कोशिश की गई. जिसका एक फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. उक्त घटना में मुहम्मद हुसैन को गले में गंभीर चोटें आई हैं. उनके पुत्र अली को भी हाथ में गंभीर चोट आई है.
पिता का गला रेतने की कोशिश
मामले में बताया जा रहा है कि, पिता मोहम्मद हुसैन और पुत्र अली दोनों नमाज पढ़के अपने घर जा रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के समीप पीछे से धारदार हथियार से उनकी गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और पुत्र उन्हें बचाने पहुंचा तो पुत्र पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. जिससे पुत्र अली के हाथ और पैर पर चोट आई है. दोनों को जवारा में प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है,जहां दोनो का उपचार चल रहा है.
Also Read: |