फर्रुखाबाद:योगी सरकार राशन लेने वाले आयकरदाताओं के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है. एक-एक कर रहे ऐसे मामले हर जिले में सामने आ रहे हैं. ताजा मामला फर्रुखाबाद में सामने आया है. यहां गरीबों का मुफ्त राशन डकारने वाले आयकर दाताओं का मामला सामने आया है. अब इनके राशन कार्ड रद करने के आदेश दे दिए गए हैं. शासन को ऐसे राशन कार्ड धारकों की सूची भेज दी गई है. जल्द ही इनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे.
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि जिले में कुल 352857 राशन कार्ड धारक हैं. इनमें 38191 अंत्योदय कार्ड और 314666 के कार्ड धारक हैं. उन्होंने बताया कि परिवार आईडी योजना के तहत राशन कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर लिंक किए जाने की योजना बीते वर्ष शुरू की गई थी. इसमें सभी परिवारों को यूनिक आईडी आवंटित की गई थी. योजना के तहत संकलित आधार नंबरों के आधार पर पता चला कि राशन कार्ड धारक आयकर दाता है. वे मुफ्त में राशन ले रहे हैं. इनके नाम चिह्नित कर लिए गए हैं. ऐसे 1679 कार्ड धारक जिले में हैं. इन सभी के नामों की लिस्ट पूर्ति निरीक्षक को दे दी गई है. अब इनके राशन कार्ड रद करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा अन्य राशन कार्डों का सत्यापन कराया जा रहा है.
कौन बनवा सकता है राशन कार्ड?
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख सालाना और शहरी क्षेत्र में तीन लाख रुपए सालाना पारिवारिक आय वाले परिवार राशन कार्ड के पात्र हैं. इससे अधिक आय वाले परिवार राशन कार्ड के पात्र नहीं हैं. आयकर दाता राशन कार्ड के दायरे से बाहर हैं. इसके बावजूद कई लोग मुफ्त राशन ले रहे हैं.
ये नहीं ले सकते राशन
- यदि आपके पास प्लाट, फ्लैट या 100 वर्ग मीटर से अधिक जमीन या फिर मकान है.
- यदि घर में कार, ट्रैक्टर या फिर चार पहिया वाहन है.
- घर में रेफ्रिजरेटर या एसी है तो भी आप नहीं ले सकते राशन.
- अगर आप आयकर दाता है.
- यदि घर के किसी सदस्य की सरकारी नौकरी है.