नई दिल्ली:दिल्ली के हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से जगन्नाथ रथ वापसी समारोह किया गया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर जगन्नाथ मंदिर के सेक्रेटरी रवि प्रधान ने बताया कि, सात जुलाई को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई थी, जिसकी आज वापसी हो रही है. 17 जुलाई की रात को भगवान जगन्नाथ रथ पर विराजमान होंगे.
उन्होंने बताया कि पुरी में इस प्रथा का निर्वहन 18 तारीख को किया जाएगा. हम वहां का केवल अनुकरण कर सकते हैं, लेकिन बराबरी नहीं. प्रभु वहां साक्षात बिराजे हैं. उन्होंने बताया कि इस मंदिर की स्थापना सन् 1960 में की गई थी, जिसके बाद सन् 1967 में इसका रजिस्ट्रेशन हुआ. तभी से भगवान जगन्नाथ यहां पर विराजमान हैं. यहां लोग काफी श्रद्धा के साथ आते हैं, हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु रथ यात्रा में शामिल होते हैं.