दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में रथ वापसी समारोह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहे मौजूद - Lord Jagannath temple in Hauz Khas - LORD JAGANNATH TEMPLE IN HAUZ KHAS

Lord Jagannath temple in Hauz Khas: राजधानी में हौज खास के जगन्नाथ मंदिर में सोमवार को रथ वापसी समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे.

रथ वापसी समारोह में पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान
रथ वापसी समारोह में पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 15, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से जगन्नाथ रथ वापसी समारोह किया गया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं भी दी. इस मौके पर जगन्नाथ मंदिर के सेक्रेटरी रवि प्रधान ने बताया कि, सात जुलाई को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई थी, जिसकी आज वापसी हो रही है. 17 जुलाई की रात को भगवान जगन्नाथ रथ पर विराजमान होंगे.

उन्होंने बताया कि पुरी में इस प्रथा का निर्वहन 18 तारीख को किया जाएगा. हम वहां का केवल अनुकरण कर सकते हैं, लेकिन बराबरी नहीं. प्रभु वहां साक्षात बिराजे हैं. उन्होंने बताया कि इस मंदिर की स्थापना सन् 1960 में की गई थी, जिसके बाद सन् 1967 में इसका रजिस्ट्रेशन हुआ. तभी से भगवान जगन्नाथ यहां पर विराजमान हैं. यहां लोग काफी श्रद्धा के साथ आते हैं, हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु रथ यात्रा में शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के हौज खास जगन्नाथ मंदिर से निकाली गई रथयात्रा, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

बता दें, हौज खास में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर को उड़ीसा के पुरी के मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. सोमवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. इस मौके पर मंदिर में भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की मूर्तियों को भव्य रूप से सजाया गया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के रोहिणी स्थित जगन्नाथ मंदिर में भक्तों ने लिया जगन्नाथ पुरी जैसा रथयात्रा का आनंद, उमड़ा भक्तों का हुजूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details