बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या तेजस्वी यादव के साथ आए चूहे ने खायी मरीज की आंख?, बिहार सरकार के मंत्री का अजीब बयान - DILIP JAISWAL

एनएमसीएच में शव की आंख गायब होने का मामला तूल पकड़ लिया है. बिहार सरकार के मंत्री ने विपक्ष पर चूहा लाने का आरोप लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2024, 2:29 PM IST

पटनाः जिस चूहे ने लाश की आंख खायी,वह तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए आया था. ऐसा बिहार सरकार के मंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का मानना है. उन्होंने उल्टे विपक्ष पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता की भाषा समय के अनुसार बदले रहता है. चूहा के द्वारा आंख खाने के सवाल पर कहा कि 'कुछ भी संभव है.'

"नेता लोग समय के अनुसार भाषा बदलते हैं. विपक्ष के नेता स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. जिस समय मंत्री थे उसी समय ये चूहा सब भी आया था. उस समय चूहा को क्यों समाप्त नहीं किया गया."-दिलीप जायसवाल, मंत्री, बिहार सरकार

बिहार सरकार में मंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल (ETV Bharat)

क्या है मामलाः दरअसल, मामला पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है. गोली लगने से घायल युवक को भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के काफी देर के बाद जब परिजन शव देखने गए तो उसकी आंख गायब थी. इसके बाद यह मामला सामने आते ही तूल पकड़ लिया. राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार पर निशाना साधा है तो बीजेपी इसे विपक्ष का दोष बता रही है.

विपक्ष पर निशानाः दरअसल, इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें अस्पताल प्रबंधक कह रहे हैं कि चूहा ने आंख खाया है. इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि कुछ भी संभव हो सकता है. इस दौरान आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राष्ट्रीय जनता दल जब सत्ता में थी. उनके नेता (तेजस्वी यादव) स्वास्थ्य मंत्री थे, तब ही विभाग में चूहा आया था. उस समय चूहा खत्म किया गया होता तो आज ऐसा नहीं होता.

'जांच कर होगी कार्रवाई': हालांकि इस मामले में दिलीप जायसवाल ने कहा कि अभी जांच का रिपोर्ट नहीं आयी है. सीसीटीवी का फुटेज भी सामने नहीं आया है. हमने भी खबर देखी है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है. कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःमौत के बाद मरीज की आंख निकाली, NMCH के डॉक्टर ने चूहा पर लगाया गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details