अलीगढ़ : राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी बुधवार को जट्टारी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस के प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि देश में एक ही विकल्प है और एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ रहा है.
वहीं, मायावती द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का समर्थन करते हुए जयन्त चौधरी ने कहा कि छोटे राज्य बनाना अच्छी बात है, लेकिन मायावती सरकार में नहीं आ रही हैं, इसलिए उनके कहने का कोई मतलब नहीं है. पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की राष्ट्रीय लोकदल की पुरानी मांग है.
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार काम कर रही है, आगे और मजबूती से करेगी. अब आरएलडी का साथ आ गया है. विश्वास करें, उत्तर प्रदेश और देश में किसानों के लिए अच्छे काम होंगे. यह शुरुआत हुई है. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया है. छोटी-मोटी जो नाराजगी है. उसे भूलकर कमल को वोट देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के तीन प्रदेशों में गिना जा रहा है. इसका कारण यह है कि सरकार में भ्रष्टाचार नहीं है. कानून व्यवस्था ठीक चल रही है. सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे सरकार तक पहुंच रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार 5 लाख का लाभ दे रही है. यहां बिचौलियों की जरूरत नहीं है. योजनाओं को प्रभावी बनाने के लिए सोच विचार कर अध्ययन हुआ है.
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह की सबसे बड़ी चिंता थी कि गांव की गरीबी दूर कैसे करूं. अमीर और गरीब में अंतर बढ़ना नहीं चाहिए, लेकिन विश्व भर में जो मॉडल विकसित हो गया और आज वह हकीकत है, उसे बदला नहीं जा सकता. पूंजी कम लोगों के हाथ में जा रही है. इसका उपाय ढूंढना होगा. इंडिया के नेता जो दावे कर रहे है. वह कारगर और प्रभावी, सक्षम नहीं हैं. वह झूठ बोल रहे हैं. दो नेता हैं. एक ऑलमोस्ट पीएम (राहुल गांधी) और दूसरे ऑलवेज सीएम (अखिलेश यादव) हैं.