सिरमौर/श्री रेणुका जी:हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी में कछुओं का कुनबा बढ़ रहा है. हाल ही में कुछ ही समय पहले यहां कछुए की एक और खास प्रजाति स्पॉटेड ब्लैक पॉन्ड टर्टल पाई गई है. लुप्तप्राय स्पॉटेड ब्लैक पॉन्ड टर्टल को यहां देखे जाने के बाद से ही वन्य प्राणी विभाग काफी उत्साहित है. साथ ही विभाग का मनोबल भी काफी बढ़ा है, क्योंकि स्पॉटेड ब्लैक पॉन्ड टर्टल यहां हिमाचल प्रदेश में पहली बार देखा गया है. इस टर्टल (कछुए) के साथ अब कछुओं की यहां कुल 5 प्रजातियां हो गई है, जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु रहती हैं.
रेणुका लेक में पाए जाते हैं कई प्रजाति की मछलियां और कछुए
दरअसल सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से 37 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी न केवल धार्मिक बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी पूरे उत्तर भारत में प्रसिद्ध है. यहां पर विभिन्न प्रकार के वन्य प्राणी व पक्षी मिनी जू में आकर्षण का केंद्र रहते हैं. यहां के शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित वेटलैंड व रेणुका जी झील में स्थानीय कछुओं की कुछेक प्रजाति भी पाई जाती हैं, जो यहां आने वाले लोगों को काफी आकर्षित करती हैं. जब भी झील किनारे बड़ी-बड़ी मछलियों के बीच ये कछुए टहलते हुए पहुंचते हैं, तो बरबस ही यह पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
गंगा इंडस बेसिन में पाई जाती है कछुए की ये दुर्लभ प्रजाति
इसी बीच हाल ही में वन्य प्राणी विभाग को यहां दुर्लभ प्रजाति स्पॉटेड ब्लैक पॉन्ड टर्टल भी मिला है. ये प्रजाति गंगा इंडस बेसिन में पाई जाती है और अब ये खास कछुआ रेणुका जी में भी देख गया है, जो न केवल विभाग बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए भी बड़ी बात है. अहम बात यह है कि प्रदेश में यह पहली साइट है, जहां पर ये स्पॉटेड ब्लैक पॉन्ड टर्टल देखा गया है. यह बहुत ही दुर्लभ प्रजाति का कछुआ है. इस उपलब्धि के बाद से ही वन्य प्राणी विभाग काफी उत्साहित है और इस दिशा में लगातार निगरानी बनाए हुए है.