बलिया :बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर क्षेत्र से बेहद घिनौनी और मानवता को शर्मसार करनी वाली खबर है. क्षेत्र के एक गांव का शराबी पिता अपनी सगी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर रहा था. बेटी ने किसी हिम्मत करके यह बात अपनी मां को बताई तो मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार मामला बैरिया थाना के एक गांव का है. जहां रहने वाला एक शराबी पिता ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री को डरा धमका कर तीन महीने तक दुष्कर्म कर रहा था. पिता के डर की वजह से नाबालिग अपनी मां से बता नहीं पा रही थी. अंततः परेशान होकर नाबालिग ने अपनी आपबीती मां को बता दी. इसके बाद मां ने अपने पति से बात करनी चाही तो वह बिना जवाब दिए घर से बाहर निकल गया. इसके बाद नाबालिग की मां बेटी को साथ लेकर थाने पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर दी.