छपरा:बिहार के छपरा में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार किया गया है. यहां एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बीते एक सप्ताह में दो नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना होने से लोगों में काफी आक्रोश है. इस मामले में सारण पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
छपरा में नाबालिग से दुष्कर्म:सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने इस मामले की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. उन्होंने बताया है कि पुलिस ने कारवाई करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. छपरा के भगवान बाज़ार थाना को यह जानकारी मिली कि भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया गया है.
"इस मामले में पीड़ित बच्ची के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीड़ित और उक्त व्यक्ति दोनों का छपरा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया और इसकी पुष्टि होने पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है."-डॉ कुमार आशीष, सारण एसपी