उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो रेप पीड़ित किशोरियों के पिता ने भी किया सुसाइड, पुलिस पीट रही लकीर - दो नाबालिग से दरिंदगी की वारदात

यूपी के कानपुर शहर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों दो नाबालिग (Father committed suicide in Hamirpur) से दरिंदगी की वारदात सामने आई थी. इस घटना के बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 8:06 PM IST

हमीरपुर :कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों दो किशोरियों से दरिंदगी का मामला सामने आया था. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली थी. घटना के एक सप्ताह बाद मृतक किशोरियों के पिता ने सिसोलर थाना क्षेत्र के एक गांव में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

9 फरवरी को की थी आत्महत्या :यूपी के कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों हुई घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया था. घटना ऐसी की सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं. गांव के रहने वाला एक परिवार घाटमपुर स्थित ईंट भट्ठों में मजदूरी करने गया था. आरोप था कि भट्ठा मजदूरों की बस्ती के एक मकान में दो युवक घुसे और अकेला पाकर दो किशोरियों को पहले तो जमकर पीटा था. फिर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपियों ने इस दौरान दुष्कर्म का वीडियो और फोटो भी खींच लिया था, जिसके बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.

दोनों किशोरियों ने आहत होकर 29 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस गंभीर मामले में ईंट-भट्ठा मालिक रामरूप व उसके दो सगे रिश्तेदार रज्जू व संजय को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आरोप है कि घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था. जिसके बाद किशोरियों के पिता ने सिसोलर थाना क्षेत्र में बुधवार को आत्महत्या कर ली. सूचना पर क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की.

तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई : इस संबंध में थाना प्रभारी सिसोलर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर में रेप के बाद दो किशोरियों ने की आत्महत्या, आरोपियों ने गंदा काम करने का वीडियो भी बनाया

यह भी पढ़ें : दुकान जा रही किशोरी के साथ गांव के युवक ने किया था रेप, कोर्ट ने सुनाई 20 साल कैद की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details