हमीरपुर :कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों दो किशोरियों से दरिंदगी का मामला सामने आया था. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली थी. घटना के एक सप्ताह बाद मृतक किशोरियों के पिता ने सिसोलर थाना क्षेत्र के एक गांव में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
9 फरवरी को की थी आत्महत्या :यूपी के कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों हुई घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया था. घटना ऐसी की सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं. गांव के रहने वाला एक परिवार घाटमपुर स्थित ईंट भट्ठों में मजदूरी करने गया था. आरोप था कि भट्ठा मजदूरों की बस्ती के एक मकान में दो युवक घुसे और अकेला पाकर दो किशोरियों को पहले तो जमकर पीटा था. फिर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपियों ने इस दौरान दुष्कर्म का वीडियो और फोटो भी खींच लिया था, जिसके बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.
दोनों किशोरियों ने आहत होकर 29 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस गंभीर मामले में ईंट-भट्ठा मालिक रामरूप व उसके दो सगे रिश्तेदार रज्जू व संजय को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आरोप है कि घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था. जिसके बाद किशोरियों के पिता ने सिसोलर थाना क्षेत्र में बुधवार को आत्महत्या कर ली. सूचना पर क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की.