जोधपुर :उम्मेद अस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता मासूम के इलाज की जानकारी लेने के लिए मंगलवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज गर्ग खुद अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अफजल हकीम के साथ पीड़िता का हालचाल जाना और परिजनों से बात की. न्यायाधीश ने पीड़िता कि इलाज से संतुष्टि जताई है. साथ ही आगे के उपचार के लिए निर्देश दिए. मौके पर ही समाजिक कार्यकर्ता की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयाता दिलवाई गई.
राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के वरिष्ठ सलाहकार राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि बाल कल्याण समिति के आदेश पर जिला बाल संरक्षण इकाई ने पीड़ित बालिका के परिजनों को अंतरिम राहत राशि स्वीकृत की है. इधर शहर के विभिन्न महिला संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए रैली निकाली. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. पीड़िता को सबसे पहले देखने वाली महिला के न्यायालय में मंगलवार को बयान करवाए गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने पीड़िता के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्त औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं, जिन्हे कोर्ट में पेश करना है. पुलिस इस मामले में अब चालान पेश करने की तैयारी में है.