बिलासपुर: जिले में इन दिनों महिला अपराध में इजाफा देखने को मिल रहा है. बिलासपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां घर में अकेले पाकर महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. जबकि दूसरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से है. यहां आरोपी ने नकाब पहनकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:पहला मामला बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां 11 मार्च को एक महिला ने थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि उसके पति की 2 साल पहले मौत हो चुकी है. वह अपनी बेटी और बुढ़ी सास के साथ रहती है. 25 फरवरी को पीड़िता घर पर अकेली थी. तभी उसके घर के पास रहने वाले युवक उसके घर में जबरदस्ती घुस गया. उसने उसके साथ बलात्कार किया. महिला ने पहले डर से किसी को इसकी जानकारी नहीं दी. हालांकि बाद में उसने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई.
महिला ने अपने साथ हुए घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने बताया कि डर के कारण थाने में लेट पहुंची. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -अजय कुमार, रतनपुर थाना प्रभारी