चंडीगढ़: हरियाणा में गुटबाजी को लेकर कांग्रेस निशाने पर रहती थी लेकिन अब यही स्थिति बीजेपी में भी दिखाई देने लगी है. अहीरवाल क्षेत्र के बड़े नेता मानें जाने वाले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को यादव समाज और अहीरवाल क्षेत्र के लोग कैबिनेट मंत्री या सीएम बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. यानी राव इंद्रजीत अहीरवाल क्षेत्र के सहारे हरियाणा की सत्ता तक पहुंचने की कोशिश में एक बार फिर जुट गये हैं. हरियाणा में अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होना है. इसलिए इस मांग के कई सियासी मायने हैं.
हिसार के दो दिनों के दौरे पर आए राव इंद्रजीत सिंह के समर्थक लगातार मांग कर रहे हैं कि उनका कद हरियाणा की सियासत में बहुत बड़ा है. वो साफ सुथरी छवि के नेता होने के साथ ही अहीरवाल इलाके के सबसे प्रभावशाली नेता हैं. उनके समर्थक मानते हैं कि राव इंद्रजीत का दो लोकसभा क्षेत्रों के साथ ही दक्षिण हरियाणा की करीब 18 विधानसभा सीटों पर प्रभाव है. करीब आठ फीसदी वोट बैंक वाले अहीरवाल समाज के इस नेता को कम से कम उनके 6 बार सांसद बनने पर कैबिनेट मंत्री या सीएम बनाया जाना चाहिए.
राव इंद्रजीत भी जता चुके हैं सीएम बनने की इच्छा
राव इंद्रजीत भले ही खुद खुलकर ना बोलें लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद वे इशारों-इशारों में सीएम बनने की इच्छा जता चुके हैं. ये बात भी छुपी नहीं है कि 6 बार सांसद बनने के बाद भले ही उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलती रही हो लेकिन कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया. समर्थकों के अलावा भिवानी-महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मवीर सिंह भी खुलकर उनके समर्थन में अपनी बात कह चुके हैं.
समर्थकों की बात पर क्या कहते हैं राव इंद्रजीत सिंह
वही राव इंद्रजीत सिंह से जब सवाल किया गया कि उनके समर्थक चाहते हैं कि उन्हें हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जाए तो इस सवाल के जवाब में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वह तो हमारी पार्टी का फैसला होता है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जब हमेशा पंचकूला आए थे तो उन्होंने फैसला कर लिया था कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। इस चीज का तो फैसला हो चुका है। हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि आप सबसे सीनियर नेता हैं और कैबिनेट का दर्जा आपको नहीं मिला है आपके समर्थकों में भी इसका रोष है? उन्होंने इस बात को स्वीकारते हुए कहा कि बिल्कुल इस बात का समर्थन को में रोष है। हालांकि उन्होंने अपनी नाराजगी को हंसी में जताते हुए कहा कि अगर राजनीतिक इतिहास देखा जाए तो सबसे ज्यादा बार राज्य मंत्री बनने वाला शायद मैं ही हूं.