हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्पा संचालक से फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, नशे के आदि हैं दोनों युवक - gurugram ransom case - GURUGRAM RANSOM CASE

Gurugram Ransom Case: गुरुग्राम पुलिस ने फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की गई है. दोनों आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट में विस्तार से जाने पूरा मामला

gurugram ransom case
gurugram ransom case (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 1, 2024, 10:46 AM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने स्पा मालिक से फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है. दरअसल, एक स्पा संचालक ने थाना सेक्टर-56, गुरुग्राम में शिकायत दी थी कि सुशांत सेक्टर-56, गुरुग्राम में स्पा सेंटर है. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसको फोन करके हफ्ता मांगा गया. 27 तारीख को दो व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर इसके स्पा सेंटर के ऑफिस में आए और पिस्तौल तान कर इससे हफ्ता मांगने लगे.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया काबू: पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-40 पुलिस टीम के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुए मामले में कल 2 आरोपियों को नजदीक क्रिस सोसायटी ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की. आरोपियों की पहचान सचिन (27) निवासी गांव बंधवाड़ी, गुरुग्राम और दुष्यंत (18) निवासी बंधवाड़ी, गुरुग्राम के रूप में हुई है.

पुलिस पूछताछ में खुलासा: पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी दुष्यंत इलेक्ट्रिशियन का काम करता है और आरोपी सचिन एक निजी स्कूल में गाड़ी चलाता है. आरोपी दुष्यंत नशा करने का आदित है. नशे की पूर्ति के लिए आरोपी ने फिरौती मांगने की योजना बनाई. आरोपी दुष्यंत का स्पा सेंटर संचालक के पास आना-जाना था. इस दौरान आरोपी दुष्यंत को पता चला कि स्पा संचालक का काम अच्छा चल रहा है.

आरोपी दुष्यंत ने योजना बनाकर राह चलते व्यक्ति से फोन लेकर स्पा संचालक से फिरौती मांगी. आरोपी दुष्यंत ने 40 हजार रुपये में हथियार खरीदकर और 4 हजार रुपये में चोरी की बाइक खरीदकर अपने उक्त साथी आरोपी सचिन व 1 अन्य साथी को स्पा संचालक से फिरौती लेने भेज दिया. आरोपी दुष्यंत स्वयं नहीं गया. क्योंकि स्पा संचालक उसको पहचानता था. आरोपी दुष्यंत द्वारा भेजे गए दोनों व्यक्तियों ने पिस्टल दिखाकर स्पा संचालक से फिरौती की मांग की और 28 तारीख तक फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और एक बाइक को बरामद किया.

ये भी पढ़ें:हाई कोर्ट के जस्टिस शेखावत की सुरक्षा से हटाए पंजाब के पुलिसकर्मी, अब चंडीगढ़-हरियाणा के पुलिस जवान करेंगे सुरक्षा - High Court Justice Shekhawat

ये भी पढ़ें:दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर के काफिले पर हमला: युवकों ने फेंके पत्थर, एएसपी अध्यक्ष की कार का शीशा टूटा - Attack On Jjp Asp Convoy

ABOUT THE AUTHOR

...view details