झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमन गैंग की धमकीः बहुत कमा लिए हो एक करोड़ दे दो, नहीं तो सीधे ऊपर भेज देंगे! - Gangster Aman Sahu - GANGSTER AMAN SAHU

Extortion demand by Aman Sao Gang. गैंगस्टर अमन साव के नाम पर रांची के एक बिल्डर को धमकी दी गयी है. कांग्रेस नेता सह बिल्डर ईश्वर आनंद से एक करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है. इसको लेकर बिल्डर ने जगन्नाथपुर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है.

Ransom demanded from builder in name of gangster Aman Sao in Ranchi
गैंगस्टर अमन साव की पुरानी तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2024, 6:59 PM IST

रांचीः राजधानी में एक बार फिर कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के नाम पर एक बिल्डर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. कांग्रेस नेता सह बिल्डर ईश्वर आनंद से अमन साव के नाम पर मयंक सिंह ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है.

एफआईआर दर्ज

मलेशिया से अमन साव गैंग के लिए काम करने वाले मयंक सिंह ने रांची के कांग्रेस नेता सह बिल्डर ईश्वर आनंद से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. वाट्सप मैसेज और कॉल के जरिये बिल्डर से रंगदारी मांगी गई है. एक सफ्ताह के भीतर रंगदारी का एक करोड़ रुपये गैंग को उपलब्ध करवाने की बात कही गई है. पैसा नहीं मिलने पर हत्या करने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने और रंगदारी की डिमांड होने के बाद कांग्रेस नेता ईश्वर आनंद ने रांची के जगन्नाथपुर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है. दर्ज एफआईआर में यह लिखा गया है कि अमन साव गिरोह के मयंक सिंह के द्वारा एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई. फोन और मैसेज अंतरराष्ट्रीय नंबर के माध्यम से किया गया था.

क्या लिखा है मैसेज में

इस धमकी भरे पत्र में गैंगस्टर अमन साव ने लिखा है कि आप लोग अपार्टमेंट का निर्माण कराकर बहुत पैसे कमा लिए हैं. अब ज्यादा नाटक मत करो और गैंग के लिए एक करोड़ रुपये का एक सप्ताह के भीतर इंतजाम कर कॉल करो. ज्यादा दिमाग इधर-उधर लगाओगे तो सीधे ऊपर भेज दूंगा.

बिल्डर से रंगदारी के लिए किया गया मैसेज (ETV Bharat)

जांच में जुटी पुलिस

अमन साव गैंग के द्वारा धमकी मिलने के बाद रांची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. बता दें कि जिस मयंक सिंह के द्वारा रंगदारी मांगी गई है वह अमन साव गिरोह का बेहद खास है. अमन साव जेल में बंद है लेकिन मयंक मलेशिया में बैठ कर गैंग का संचालन कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- रांची में सीनियर आईएएस अधिकारी के रिश्तेदार से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, बिल्डर का करते हैं काम - Extortion demanded from Builder

इसे भी पढ़ें- जमीन कारोबारी से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी - Extortion demanded from land dealer

इसे भी पढ़ें- कुख्यात अमन साव के इशारे पर गिरिडीह जेल अधीक्षक के परिवार पर होने वाला था हमला, झारखंड एटीएस ने अपराधियों को दबोचा - Jharkhand ATS arrested criminals

ABOUT THE AUTHOR

...view details