रेवाड़ी:हरियाणा में रेवाड़ी पुलिस ने गुरुवार शाम को एक बदमाश को बाजार में परेड कराई. दरअसल, पुलिस ने बदमाश को सबक सीखाने के लिए स्कर्ट पहनाकर सड़क पर परेड कराई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपित बदमाश रोहित उर्फ कालियां ने सज्जन नाम के एक शख्स से दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इसके बाद उसके विरूद्ध शहर थाना में मामला दर्ज किया था.
लड़की की स्कर्ट में बदमाश को घुमाया: पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लड़की की स्कर्ट पहनाकर बाजार में उसकी परेड कराई. आरोपी रोहित 12 साल बाद जेल से छुटकर बाहर आया था. बाहर आने के बाद से ही वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया. उसने शहर थाना एरिया में सज्जन नाम के एक व्यक्ति से दस लाख रुपये फिरौती की डिमांड की थी. पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.
रिमांड पर लेगी पुलिस: गिरफ्तारी के बाद शाम के समय पुरानी तहसील पर बने क्राइम ब्रांच के थाने से पुलिस ने आरोपी के हाथों में हथकड़ी और लड़कियों की स्कर्ट पहनाकर बाजार में पैदल परेड कराई. इसके बाद उसे पुरानी अनाज मंडी से होते हुए मेन बाजार मोती चौक लेकर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.