उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत में पेंट व्यवसायी के घर से जेवरात चोरी का खुलासा, दंपति निकले आरोपी, पति को भेजा जेल, पत्नी को नोटिस

Ranikhet police arrested jewelery thief, Ranikhet jewelery theft रानीखेत में पेंट व्यवसायी के घर हुई चोरी का खुलासा हो गया है. चोरी के आरोपी एक दंपति निकले. पुलिस ने लाखों के जेवरात बरामद करते हुए पति को जेल भेज दिया है. पत्नी गर्भवती है, इसलिए उसे अभी नोटिस दिया गया है.

Ranikhet jewelery theft
रानीखेत समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 7:09 AM IST

रानीखेत: नगर के गांधी चौक में पेंट व्यवसायी मनोज कुमार के घर में हुई लाखों की जेवरात चोरी के मामले‌ में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पत्नी को नोटिस जारी किया गया है. पति की निशानदेही पर नथ और टॉप्स बरामद किये गये जबकि 90 ग्राम सोना एक स्वर्णकार के यहां से बरामद किया गया.

व्यवसायी के घर हुई चोरी का खुलासा: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी चौक के समीप पेंट व्यवसायी मनोज कुमार के घर से 5 मार्च को आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया था. 6 मार्च को मनोज की पत्नी मंजू अग्रवाल ने बुटीक चलाने वाली महिला पर संदेह व्यक्त करते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही पर एक स्वर्णकार के यहां से नब्बे ग्राम सोना तथा उसके पति अकील सिद्दीकी की निशानदेही पर एक नथ दो टॉप्स बरामद किये.

दंपति ने की थी चोरी: पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी की पत्नी गर्भवती है, उसे नोटिस दिया गया है. कुछ आभूषण बरामद कर लिये गये हैं, बाकी आभूषण की बरामदगी के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया जायेगा. अकील सिद्दीकी छावनी परिषद में कार्यरत है तथा पाठक बेकरी के पास सरकारी क्वार्टर में रहता है.

पति जेल भेजा गया, पत्नी को नोटिस: पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली. इस कार्य में एसओजी ने सहयोग किया. पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक हिमांशु पंत, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, एसआई हेमा कार्की, कॉस्टेबल कमल शामिल रहे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने इस कार्य के लिए पुलिस टीम की सराहना की है.
ये भी पढ़ें: दून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलासा, नोएडा से नौकरानी को ₹8 लाख की ज्वैलरी के साथ किया अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details