ETV Bharat / state

देहरादून से अपहृत 4 साल की बच्ची को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला, 300 CCTV कैमरे खंगालने के बाद मिली सफलता

4 साल की बच्ची घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई थी, संरक्षण में लिया गया आरोपी विधि विवादित किशोर

FOUR YEAR OLD GIRL KIDNAPPED
अपराध सांकेतिक चित्र (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2024, 9:55 AM IST

Updated : Nov 11, 2024, 12:32 PM IST

देहरादून: थाना डालनवाला पुलिस ने 04 साल की बच्ची के अपरहण की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर लिया है. बच्ची का अपरहण करने वाले विधि विवादित किशोर को भी पकड़ लिया गया. चेकिंग के दौरान कनक चौक के पास से पुलिस ने उसे संरक्षण में लिया. बच्ची को सकुशल छुड़ाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. आरोपी किशोर दो दिन तक बच्ची को बहन बता कर साथ घूमता रहा. लोगों से पैसे मांग कर खाना खाया. एसएसपी ने बच्ची की तलाश के लिए एसओजी, AHTU, स्थानीय पुलिस सहित पुलिस की अलग-अलग शाखाओं से 07 टीमों का गठन किया था.

घर के बाहर से लापता हो गई थी बच्ची: 09 नवंबर को एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 04 साल की बच्ची घर के बाहर खेलते समय गायब हो गई थी. परिजनों द्वारा बच्ची को काफी तलाश करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका कुछ पता न चल सका. इसके बाद बच्ची के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. थाना डालनवाला में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया. घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने तत्काल एसओजी, AHTU, स्थानीय पुलिस की 07 अलग-अलग टीमों का गठन किया. साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में बच्ची की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. टीमों द्वारा किए जा रहे तलाशी कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग करते हुए उन्हें जरूरी निर्देश दिए गए.

300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशने के बाद मिली सफलता: पुलिस टीमों ने सभी संभावित स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टेंपो स्टैंड्स, धर्मशाला और आश्रम आदि में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस टीम को करीब 300 कैमरों को चेक करने पर एक किशोर की बच्ची को लेकर जाने की फुटेज मिली. बच्ची और किशोर की लास्ट लोकेशन दर्शनलाल चौक के पास मिली. इस आधार पर सभी टीमों के द्वारा पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. सीसीटीवी फुटेज में बच्ची ईसी रोड की तरफ से एक किशोर के साथ पैदल जाती दिखी. दोनों की लोकेशन नालापानी की तरफ भी मिली, जहां रात को उन्होंने आसरा लिया था. आखिरकार पुलिस ने कनक चौक के पास से एक विधि विवादित किशोर को पकड़ते हुए हुए उसके कब्जे से बच्ची को सकुशल छुड़ा लिया.

एसएसपी ने क्या कहा: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि पूछताछ में आरोपी किशोर ने बताया है वह लोगों को यह बता रहा था कि बच्ची उसकी बहन है. उसने लोगों से पैसे मांग कर खाना खाया था. रात को उन्हें नालापानी में आश्रय मिला. सुबह वह लैंसडाउन चौक की तरफ निकले. इस दौरान एक जगह भंडारा चल रहा था. भंडारे में उन्होंने खाना भी खाया. इसके बाद पुलिस ने पकड़ लिया.

पहले भी एक बच्चे का अपहरण कर चुका किशोर: थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने आरोपी किशोर के बारे में बड़ा खुलासा किया है. बच्ची को उसके घर के बाहर से ले गए किशोर पर पहले भी इसी तरह की घटना करने का आरोप है. इस किशोर ने अक्टूबर महीने में भी एक आठ साल के बच्चे को अगवा किया था. तब थाना डालनवाला पुलिस ने बच्चे को चंडीगढ़ से ढूंढ निकाला था.

4 साल की बच्ची को भी चंडीगढ़ से जाने की थी साजिश: बाल आयोग द्वारा किशोर से पूछताछ करने पर जानकारी मिली है कि जिस 04 साल की बच्ची को अगवा किया था, इसे भी चंडीगढ़ ले जाने की साजिश कर रहा था. किशोर देहरादून के नालापानी इलाके के पास रहता है. इसकी गलत हरकतों के कारण परिजनों ने इसको घर से बाहर निकाल दिया था. साथ ही बाल संरक्षण आयोग द्वारा किशोर के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

देहरादून: थाना डालनवाला पुलिस ने 04 साल की बच्ची के अपरहण की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर लिया है. बच्ची का अपरहण करने वाले विधि विवादित किशोर को भी पकड़ लिया गया. चेकिंग के दौरान कनक चौक के पास से पुलिस ने उसे संरक्षण में लिया. बच्ची को सकुशल छुड़ाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. आरोपी किशोर दो दिन तक बच्ची को बहन बता कर साथ घूमता रहा. लोगों से पैसे मांग कर खाना खाया. एसएसपी ने बच्ची की तलाश के लिए एसओजी, AHTU, स्थानीय पुलिस सहित पुलिस की अलग-अलग शाखाओं से 07 टीमों का गठन किया था.

घर के बाहर से लापता हो गई थी बच्ची: 09 नवंबर को एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 04 साल की बच्ची घर के बाहर खेलते समय गायब हो गई थी. परिजनों द्वारा बच्ची को काफी तलाश करने की कोशिश की गई, लेकिन उसका कुछ पता न चल सका. इसके बाद बच्ची के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. थाना डालनवाला में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया. घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने तत्काल एसओजी, AHTU, स्थानीय पुलिस की 07 अलग-अलग टीमों का गठन किया. साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में बच्ची की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. टीमों द्वारा किए जा रहे तलाशी कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग करते हुए उन्हें जरूरी निर्देश दिए गए.

300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशने के बाद मिली सफलता: पुलिस टीमों ने सभी संभावित स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टेंपो स्टैंड्स, धर्मशाला और आश्रम आदि में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस टीम को करीब 300 कैमरों को चेक करने पर एक किशोर की बच्ची को लेकर जाने की फुटेज मिली. बच्ची और किशोर की लास्ट लोकेशन दर्शनलाल चौक के पास मिली. इस आधार पर सभी टीमों के द्वारा पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. सीसीटीवी फुटेज में बच्ची ईसी रोड की तरफ से एक किशोर के साथ पैदल जाती दिखी. दोनों की लोकेशन नालापानी की तरफ भी मिली, जहां रात को उन्होंने आसरा लिया था. आखिरकार पुलिस ने कनक चौक के पास से एक विधि विवादित किशोर को पकड़ते हुए हुए उसके कब्जे से बच्ची को सकुशल छुड़ा लिया.

एसएसपी ने क्या कहा: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि पूछताछ में आरोपी किशोर ने बताया है वह लोगों को यह बता रहा था कि बच्ची उसकी बहन है. उसने लोगों से पैसे मांग कर खाना खाया था. रात को उन्हें नालापानी में आश्रय मिला. सुबह वह लैंसडाउन चौक की तरफ निकले. इस दौरान एक जगह भंडारा चल रहा था. भंडारे में उन्होंने खाना भी खाया. इसके बाद पुलिस ने पकड़ लिया.

पहले भी एक बच्चे का अपहरण कर चुका किशोर: थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने आरोपी किशोर के बारे में बड़ा खुलासा किया है. बच्ची को उसके घर के बाहर से ले गए किशोर पर पहले भी इसी तरह की घटना करने का आरोप है. इस किशोर ने अक्टूबर महीने में भी एक आठ साल के बच्चे को अगवा किया था. तब थाना डालनवाला पुलिस ने बच्चे को चंडीगढ़ से ढूंढ निकाला था.

4 साल की बच्ची को भी चंडीगढ़ से जाने की थी साजिश: बाल आयोग द्वारा किशोर से पूछताछ करने पर जानकारी मिली है कि जिस 04 साल की बच्ची को अगवा किया था, इसे भी चंडीगढ़ ले जाने की साजिश कर रहा था. किशोर देहरादून के नालापानी इलाके के पास रहता है. इसकी गलत हरकतों के कारण परिजनों ने इसको घर से बाहर निकाल दिया था. साथ ही बाल संरक्षण आयोग द्वारा किशोर के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 11, 2024, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.