झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कायाकल्प अवार्ड के लिए रांची सदर अस्पताल प्रबंधन हुआ रेस, बेहतर प्रदर्शन करने वाले हॉस्पिटल को मिलेगा 50 लाख का इनाम - Kayakalp Award for Hospitals

Kayakalp Award of Government of India. भारत सरकार की ओर से कायाकल्प अवार्ड पाने के लिए रांची सदर अस्पताल प्रबंधन तैयारी में जुट गया है. सभी मानक को पूरा कर इस अवार्ड को जीतने वाले अस्पताल को 50 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.

Kayakalp Award
Kayakalp Award

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2024, 8:24 PM IST

कायाकल्प अवार्ड को लेकर रांची सदर अस्पताल की तैयारी

रांची: अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार की ओर से कायाकल्प अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है. इस अवार्ड के तहत अस्पतालों को 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए नए संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए रांची सदर अस्पताल प्रबंधन रेस है और हर मानक पर खड़ा उतरने के लिए तैयारी में जुट गया है.

कायाकल्प अवॉर्ड के बारे में रांची जिले के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार कहते हैं कि इस अवॉर्ड के तहत कई चीजें देखी जाती हैं. कायाकल्प अवार्ड के लिए निरीक्षण करने आई टीम अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण करती है. जिसमें देखा जाता है कि प्रबंधन द्वारा साफ-सफाई का कितना ख्याल रखा गया है. निरीक्षण करने आई टीम ने यह भी देखा कि अस्पताल में उपयोग होने वाले संसाधनों में कितनी सौर ऊर्जा का उपयोग होता है. पौधारोपण के लिए विशेष मार्किंग भी की जाती है. सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल को इको फ्रेंडली बनाने और हरियाली बरकरार रखने के लिए पौधारोपण का काम किया जा रहा है.

कमेटी सौंपेगी भारत सरकार को रिपोर्ट:इस पुरस्कार को जीतने के लिए डॉक्टरों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहे नामकुम स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार अतेंद्र उपाध्याय कहते हैं कि कायाकल्प पुरस्कार के लिए यह देखा जाएगा कि जिले के अस्पताल कितने साफ-सुथरे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कचरा प्रबंधन के लिए भी बेहतर स्कोरिंग दी गयी है. अतेंद्र उपाध्याय ने बताया कि अस्पताल की कमियों को देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन किया जाता है और उस कमेटी की रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाती है. रिपोर्ट का गहन अध्ययन करने के बाद भारत सरकार पोर्टल के माध्यम से बेहतर अंक पाने वाले अस्पतालों के नाम उजागर करने का काम करती है.

रांची सदर अस्पताल पर नजर:आपको बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के जिला अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाने वाला है. इसके साथ ही कायाकल्प अवार्ड की भी तैयारी की जा रही है, ताकि भारत सरकार के दोनों कार्यक्रम में रांची के सदर अस्पताल को अच्छा पुरस्कार मिल सके. मालूम हो कि झारखंड का रांची सदर अस्पताल पहले ही आयुष्मान भारत में बेहतर प्रदर्शन कर चुका है, अब देखना यह है कि अन्य सुविधाओं के अलावा कायाकल्प अवॉर्ड में रांची सदर अस्पताल को कितने अंक मिलते हैं.

यह भी पढ़ें:नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की केंद्रीय टीम का झारखंड दौरा जल्दः रांची सदर अस्पताल का करेगी निरीक्षण

यह भी पढ़ें:घर में बर्बाद हो रही हैं दवाइयां तो सदर अस्पताल के इस बॉक्स में करें जमा, गरीबों की होगी मदद

यह भी पढ़ें:रांची सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही, इमरजेंसी वार्ड में एक बेड पर दो मरीजों का चल रहा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details