लोहरदगा:रांची रेंज के डीआईजी लोहरदगा में ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. जिसमें डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ के अधिकारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं. नक्सल विरोधी अभियान को तेज करने को कहा गया है और डीआईजी ने चुनौतियों से निपटने और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को अंजाम देने का निर्देश दिया है.
लगातार अभियान चलाने का निर्देश
झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा एसपी कार्यालय में डीआईजी ने एसपी हारिस बिन जमां, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट के साथ-साथ अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी है- डीआईजी
इस बैठक के दौरान सुरक्षा बलों की आवश्यकता, नक्सल विरोधी अभियान, मतदान केंद्रों की सुरक्षा, केंद्र तक पहुंचने की सुरक्षा और भयमुक्त चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए डीआईजी ने कहा कि लोहरदगा में विधानसभा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई है.
लोहरदगा में अब तक लगभग दो करोड़ रुपये का सामान जब्त हुआ है जिसमें अवैध खनिज, अवैध शराब, कैश, नशे का सामान, अवैध हथियार शामिल हैं. डीआईजी ने कहा कि लाइसेंसी हथियाराें को जमा कराया गया है. उन्होंने आगे कहा कि लोहरदगा में चुनाव में नक्सलवाद सबसे बड़ी चुनौती है. चाहे वह जोबांग थाना क्षेत्र हो, कुड़ू थाना क्षेत्र हो, पेशरार हो या फिर किस्को थाना थाना क्षेत्र हो.