रांची: राजधानी में ड्रग तस्करों की बेचैनी बढ़ने वाली है. रांची पुलिस पेशेवर ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके तहत ऐसे ड्रग माफियाओं के खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्हें एक साल तक जेल की सलाखों के पीछे रहना होगा.
रांची पुलिस वैसे पेशेवर ड्रग माफियाओं के खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस इलिसिट ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट, 1988) के तहत कार्रवाई करेगी, जो हाल के दिनों में जेल में रहे हैं. पुलिस द्वारा उन ड्रग माफियाओं की सूची तैयार की जा रही है. इसके लिए पुलिस को विभाग से भी अनुमति लेनी होगी.
180 ड्रग तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि रांची में ड्रग माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई पहली बार होने जा रही है. पहले पुलिस सिर्फ ड्रग माफियाओं को जेल भेजकर औपचारिकता निभाती थी. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन महीने के अंदर पुलिस की टीम ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर 180 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम, ब्राउन शुगर, डोडा समेत अन्य ड्रग्स भी बरामद किया है.