झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेशेवर ड्रग माफिया को अब एक साल तक रहना होगा जेल में, पुलिस करेगी PIT NDPS के तहत कार्रवाई - PIT NDPS against Drug mafia - PIT NDPS AGAINST DRUG MAFIA

PIT NDPS against Drug mafia. रांची में ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. छह माह में 180 से अधिक ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी और 20 करोड़ से अधिक की बरामदगी के बाद अब पुलिस की कोशिश है कि ड्रग तस्कर एक साल तक जेल से बाहर न आने पाएं.

PIT NDPS against Drug mafia
पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 28, 2024, 12:07 PM IST

रांची: राजधानी में ड्रग तस्करों की बेचैनी बढ़ने वाली है. रांची पुलिस पेशेवर ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके तहत ऐसे ड्रग माफियाओं के खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्हें एक साल तक जेल की सलाखों के पीछे रहना होगा.

रांची पुलिस वैसे पेशेवर ड्रग माफियाओं के खिलाफ पीआईटी एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस इलिसिट ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट, 1988) के तहत कार्रवाई करेगी, जो हाल के दिनों में जेल में रहे हैं. पुलिस द्वारा उन ड्रग माफियाओं की सूची तैयार की जा रही है. इसके लिए पुलिस को विभाग से भी अनुमति लेनी होगी.

180 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि रांची में ड्रग माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई पहली बार होने जा रही है. पहले पुलिस सिर्फ ड्रग माफियाओं को जेल भेजकर औपचारिकता निभाती थी. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन महीने के अंदर पुलिस की टीम ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर 180 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम, ब्राउन शुगर, डोडा समेत अन्य ड्रग्स भी बरामद किया है.

इन तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई

पुलिस ने हाल में जिन ड्रग तस्करों को जेल भेजा है, उनमें जुबैर उर्फ ​​राजू देहाती, प्रदीप कुमार सिंह उर्फ ​​संजय सिंह, रोहित कुमार उर्फ ​​बिरनी, बलराम शर्मा उर्फ ​​विक्की, राज कुमार सिंह शामिल हैं. वहीं रांची पुलिस ने ड्रग्स की खरीद-फरोख्त करने वाले सुखदेवनगर थाना क्षेत्र निवासी आनंद वर्मा और सिंटू जायसवाल पर सीसीए की कार्रवाई की है. इन दोनों पर पेशेवर ड्रग माफिया होने का आरोप है. इन दोनों पर कई मामले भी दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ को मिली सफलता, रांची रेलवे स्टेशन से एक शराब तस्कर गिरफ्तार - Liquor Smuggler Arrested In Ranchi

यह भी पढ़ें:गांजा बेचते दो दुकानदार गिरफ्तार, बेटे की शिकायत पर पुलिस ने बाप को दबोचा - Two Ganja Shopkeepers Arrested

यह भी पढ़ें:बाइक से हो रही थी डोडा की ढुलाई, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने एक को दबोचा - Doda smuggling in Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details