झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः नौ तस्कर हुए जिला बदर, गुंडा पंजी में जोड़े गये 37 नाम - Police action against drugs

Action against drugs trade in Ranchi. नशे के कारोबार पर रांची पुलिस लगातार प्रहार कर रही है. इसी कड़ी में तस्करों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस मामले में 9 तस्करों को जिला बदर किया गया और 37 लोगों ने नाम गुंडा लिस्ट में शामिल किया गया है.

Ranchi police took action against drugs trade and nine smugglers Jila Badar
रांची पुलिस ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए 9 तस्करों को जिला बदर किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 6:58 PM IST

जानकारी देते रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे

रांचीः राजधानी रांची में मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई और तेज कर दी गई है. इसके तहत अब नशे के सौदागरों को चिन्हित कर उन्हें जिला बदर किया जा रहा है. इसके साथ ही थाना हाजरी की कार्रवाई भी शुरू की गई है.

09 को किया गया जिला बदर

रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तारी और नशीले पदार्थों की जब्ती के काम को आगे बढ़ाते हुए अब नशे के सौदागरों के खिलाफ सीसीए के तहत भी कार्रवाई शुरू कर चुकी है. रांची पुलिस के द्वारा नशे के तस्करों को जिला बदर करने की कार्रवाई शुरू की गई है. इसके तहत अब तक 9 तस्करों को जिला बदर कर दिया गया है.

डीआईजी अनूप बिरथरे ने कहा कि जिन तस्करों को जिला बदर किया गया है, उनके घर पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. स्थानीय थाना को यह निर्देश दिया गया है कि जिला बदर किए गए तस्करों पर विशेष नजर रखें. जिससे वे किसी भी हाल में भी शहर में नजर ना आएं, अगर कोई शहर में नजर आता है तो उस पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करें.

थाना हाजरी के साथ गुंडा पंजी में दर्ज किए गए नाम

राजधानी रांची में दो नशे के तस्करों को थाना हाजरी करवाया जा रहा है, दोनों तस्कर फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. वहीं दूसरी तरफ रांची में सक्रिय 37 नशे के तस्करों के नाम गुंडा पंजी में अंकित किया गया है. इसके अलावा सीसीए के तहत 17 के खिलाफ निगरानी प्रस्ताव भी पारित किया गया है.

पिछले आठ सालों के रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

रांची पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट से संबंधित पिछले 8 वर्षों में जितने भी कांड दर्ज हुए हैं. उन कांडों में जो तस्कर गिरफ्तार किए गए साथ ही कौन-कौन से अभियुक्त जमानत पर बाहर हैं, उन सबकी कुंडली पुलिस खंगाल रही है. पुलिस के द्वारा इसलिए 8 वर्षों के दौरान जो नशे के तस्कर जेल गए थे, फिर जो जमानत पर बाहर निकले. ऐसे में उनके जमानतदार कौन-कौन थे, उनका सत्यापन भी किया जा रहा है, अगर जमानतदार फर्जी पाए गए तो उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गिरफ्तारी के बाद निगरानी है महत्वपूर्ण

रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे के अनुसार राजधानी को पूरी तरह से नशे के तस्करों से मुक्त करवाने की कार्रवाई लगातार चल रही है. पहले चरण में पुलिस के द्वारा केवल राजधानी रांची से पिछले 6 माह में 10 करोड़ से ज्यादा के अफीम डोडा और ब्राउन शुगर जैसे ड्रग्स जब्त किए गए. वहीं अब तक 60 नशे के तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है.

अब पुलिस नशे के तस्करों के खिलाफ दोतरफा कार्रवाई कर रही है. एक तरफ तो गिरफ्तारी और जब्ती की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ उन पर कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है ताकि जेल से निकलने के बाद भी दोबारा ड्रग्स के कारोबार में सक्रिय न हो सके.

छह माह में किस तरह के ड्रग्स पकड़े गए

रांची पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 6 महीने के दौरान लगभग 10 करोड़ रुपए का अफीम डोडा जब्त किया गया है. इसके अलावा ब्राउन शुगर और ब्लैक स्टोन जैसे ड्रग्स भी जब्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ड्रग्स माफिया पर लगाम लगाने की कवायद, हर हाल में रोका जाएगा राज्य में नशे का कारोबार - Drugs mafia in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- रांची में ड्रग्स सप्लायर नेटवर्क का किंगपिन गिरफ्तार, बिहार से जुड़ा है ड्रग्स का कारोबार - Drugs supplier arrested

इसे भी पढ़ें- नशे के सौदागरों पर शिकंजा, ब्राउन शुगर के साथ रांची से नाबालिग समेत चार गिरफ्तार - Drug smuggling in Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details