रांचीः पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह के ऊपर फायरिंग मामले में रांची पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी रविवार को प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे.
एक अपराधी की बिहार से हुई गिरफ्तारी
रांची के धुर्वा बस स्टैंड में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह पर गोलीबारी मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने मामले में बिहार के बक्सर के कुख्यात अपराधी धीरज मिश्रा समेत तीन अपराधियों को धर दबोचा है. धीरज के अलावा पंडरा का सत्यम पाठक और एक अन्य शामिल है.
पुरानी रंजिश में पूर्व पार्षद पर चलाई गई थी गोली
पुलिस की छानबीन में पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व पार्षद पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है.पता चला है कि दुर्गा पूजा के दौरान विसर्जन शोभा यात्रा में कुख्यात धीरज मिश्रा ने अपनी गाड़ी घुसा दी थी.जिस कारण पूर्व पार्षद ने उसकी पिटाई कर दी थी.आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी रंजिश की वजह से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था.हालांकि पुलिस तीनों अपराधियों से लगातार पूछताछ कर रही है.
सात जुलाई की शाम अपराधियों ने पूर्व पार्षद पर चलाई थी गोली