झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची बार डीजे हत्याकांडः पुलिस ने बरामद किया हत्या में प्रयोग किया गया राइफल, दो गिरफ्तार - DJ murder case - DJ MURDER CASE

Ranchi Bar Murder Case. रांची एक्सट्रीम बार डीजे हत्याकांड में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है.

Ranchi police recovered the rifle
v (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 1, 2024, 12:38 PM IST

रांचः एक्सट्रीम बार में हुए डीजे हत्यकांड को अंजाम देने के लिए अभिषेक सिंह ने जिस हथियार का प्रयोग किया था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि हथियार के साथ साथ कुछ कारतूस भी बरामद किया गया है. वहीं हथियार छुपाने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. हथियार की बरामदगी रांची के तुपुदाना इलाके से की गई है.

क्या है पूरा मामला

रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के झारखंड चैंबर भवन के समीप में स्थित एक्सट्रीम बार में बीते रविवार आधी रात डीजे संदीप उर्फ सैंडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोलीबारी की घटना बार में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी थी. जिसके बाद आरोपी अभिषेक सिंह सहित 16 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन हथियार बरामद नहीं हो पाया था. शुक्रवार को हत्या के आरोपी अभिषेक सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लिया और जब पूछताछ की तब यह जानकारी मिली कि हथियार रांची में ही छुपाया गया है. जानकारी मिलने के बाद हथियार को बरामद कर लिया गया.

मारपीट के बाद कर दी थी हत्या

बीते रविवार को एक्सट्रीम बार में नाचने के दौरान अभिषेक और उसके साथी बार के कर्मियों से उलझ गए थे. जिसके बाद बार में मौजूद बाउंसरों ने उन्हें पहले बाहर निकाला, इसके बाद अभिषेक और उसके साथियों की जमकर धुनाई कर दी. पिटाई के बाद आरोपी अभिषेक अपने घर गया और राइफल लेकर रात सवा एक बजे बार पहुंचा. नंगे बदन और चेहरे पर कपड़ा बांधकर वह लिफ्ट से दूसरे तल पर स्थित बार के पास पहुंचा.

वहां लिफ्ट का इंतजार कर रहे सैंडी को देखा और उसकी छाती में एक गोली दाग दी. छाती में गोली लगने के बाद सैंडी पांच कदम की दूरी पर जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई. एक्सट्रीम बार से निकलने के बाद आरोपी ने रोड के पार्किंग एरिया में खड़ा हो गया. इसके बाद बार पर आधा दर्जन राउंड फायरिंग की. जिसमें से पांच गोली बार के शीशे को छेद करते हुए बार में गिरी थी.

ये भी पढ़ेंः

रांची बार में मर्डर: आरोपी अभिषेक के पिता सहित 14 गिरफ्तार, सभी बाउंसर भी गिरफ्तार

रांची बार में मर्डरः अभिषेक कैसे बन गया एनिमल, वीडियो में सच आया सामने

मर्डर का लाइव वीडियो! बार के डीजे के सीने में दाग दी गोली - DJ Murder in Ranchi Bar

ABOUT THE AUTHOR

...view details