रांचः एक्सट्रीम बार में हुए डीजे हत्यकांड को अंजाम देने के लिए अभिषेक सिंह ने जिस हथियार का प्रयोग किया था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि हथियार के साथ साथ कुछ कारतूस भी बरामद किया गया है. वहीं हथियार छुपाने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. हथियार की बरामदगी रांची के तुपुदाना इलाके से की गई है.
क्या है पूरा मामला
रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के झारखंड चैंबर भवन के समीप में स्थित एक्सट्रीम बार में बीते रविवार आधी रात डीजे संदीप उर्फ सैंडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोलीबारी की घटना बार में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी थी. जिसके बाद आरोपी अभिषेक सिंह सहित 16 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन हथियार बरामद नहीं हो पाया था. शुक्रवार को हत्या के आरोपी अभिषेक सिंह को पुलिस ने रिमांड पर लिया और जब पूछताछ की तब यह जानकारी मिली कि हथियार रांची में ही छुपाया गया है. जानकारी मिलने के बाद हथियार को बरामद कर लिया गया.
मारपीट के बाद कर दी थी हत्या
बीते रविवार को एक्सट्रीम बार में नाचने के दौरान अभिषेक और उसके साथी बार के कर्मियों से उलझ गए थे. जिसके बाद बार में मौजूद बाउंसरों ने उन्हें पहले बाहर निकाला, इसके बाद अभिषेक और उसके साथियों की जमकर धुनाई कर दी. पिटाई के बाद आरोपी अभिषेक अपने घर गया और राइफल लेकर रात सवा एक बजे बार पहुंचा. नंगे बदन और चेहरे पर कपड़ा बांधकर वह लिफ्ट से दूसरे तल पर स्थित बार के पास पहुंचा.