झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने सेक्स रैकेट से जुड़ी 6 लड़कियों को पकड़ा - Ranchi police raid - RANCHI POLICE RAID

Sex racket exposed. रांची में फिर एक सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर 10 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Ranchi police raided hotel and caught 6 girls involved in sex racket
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 9:54 AM IST

रांचीः राजधानी की पुलिस शहर से अनैतिक देह व्यापार के हर रैकेट के खात्मे के लिए काम कर रही है. इसी कड़ी में इस बार रांची पुलिस ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में रेड कर सेक्स रैकेट में शामिल छह लड़कियों सहित 10 को हिरासत में लिया है.

अर्बन रिट्रीट में रेड

जिस्मफरोशी के खिलाफ रांची पुलिस का एक फिर एक्शन देखने को मिला है. रांची एससपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी केवी रमन ने अपनी टीम के साथ लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली स्थित अर्बन रिट्रीट नाम के गेस्ट हाउस में रेड कर सेक्स रैकेट में शामिल छह लड़कियां और 4 पुरुषों को हिरासत में लिया है.

हिरासत में ली गई अधिकांश लड़कियां बंगाल की रहने वाली हैं. होटल संचालकों की मदद से उन्हें होटल में ही रख कर वही पर ग्राहक बुला कर देह व्यापार करवाया जा रहा था. रांची एससपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया की अनैतिक देह व्यापार को लेकर रेड किया गया, जिसमे काफी लोग पकड़े गए हैं. जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

रात भर पुलिस ने की रेकी

मिली जानकारी के अनुसार गेस्ट हाउस में रेड करने के लिए पुलिस की टीम देर रात तक रेकी करती रही. इस दौरान गेस्ट हाउस में लगातार लड़कियों का आना जाना लगा हुआ था. ग्राहक भी आ जा रहे थे. पुख्ता सूचना के बाद सिटी डीएसपी ने रेड किया और मौके से ही सभी लडकियां पकड़ी गईं.

दो महीने के अंदर 60 गए जेल

राजधानी रांची में अनैतिक देह व्यापार के गोरखधंधे में शामिल लोगों के खिलाफ रांची पुलिस के द्वारा जोरदार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की कार्रवाई का नतीजा ही है कि दो महीने के भीतर 60 से ज्यादा महिला और पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार कई लड़कियां बाहर के देशों की रहने वाली भी थीं.

ये भी पढ़ेंः

रांची में सेक्स रैकेट का खुलासाः रेलवे स्टेशन के पास होटल के कोने-कोने से निकलीं लड़कियां - Sex Racket

रांची में सेक्स रैकेट के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, होटल मौर्या और स्पा सेंटर में रेड, तीन गिरफ्तार - Sex racket in Ranchi

जमशेदपुर में सेक्स रैकेट! पुलिस ने होटल में छापेमारी कर 41 युवक-युवतियों को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details