रांची:राजधानी रांची के सुखदेव नगर इलाके से चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 10 किलो गांजा भी बरामद किया गया है. तस्करों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. गिरफ्तार तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर रांची और बिहार के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते हैं. पकड़े गए आरोपियों में बिहार के वैशाली जिले के अनुराग राय उर्फ अनुराग यादव, बख्तियारपुर के धीरज कुमार उर्फ बिरेंद्र कुमार, तमाड़ के जीतवाहन स्वांसी और अमित स्वांसी शामिल हैं.
नहीं बक्शे जाएंगे नशे के तस्कर
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के चूना भट्टा चौक मछली गली में बड़े पैमाने में गांजा की तस्करी के माध्यम से लाया गया है. जिसके बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और सुखदेवनगर थानेदार मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर दस पैकेट गांजा बरामद किया है, साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों को भी पकड़ा. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.
ट्रेन से गांजा लेकर आते हैं तस्कर