झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नशे पर नकेल: रांची पुलिस ने चार गांजा तस्करों को दबोचा, उडिशा से है लिंक - Ganja smuggling in Ranchi - GANJA SMUGGLING IN RANCHI

Ganja smuggling in Ranchi. नशे के तस्करों के खिलाफ रांची एसएसपी की अगुवाई में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बार रांची पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

GANJA SMUGGLING IN RANCHI
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 7, 2024, 9:29 PM IST

रांची:राजधानी रांची के सुखदेव नगर इलाके से चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 10 किलो गांजा भी बरामद किया गया है. तस्करों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. गिरफ्तार तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर रांची और बिहार के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते हैं. पकड़े गए आरोपियों में बिहार के वैशाली जिले के अनुराग राय उर्फ अनुराग यादव, बख्तियारपुर के धीरज कुमार उर्फ बिरेंद्र कुमार, तमाड़ के जीतवाहन स्वांसी और अमित स्वांसी शामिल हैं.

नहीं बक्शे जाएंगे नशे के तस्कर

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के चूना भट्टा चौक मछली गली में बड़े पैमाने में गांजा की तस्करी के माध्यम से लाया गया है. जिसके बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और सुखदेवनगर थानेदार मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर दस पैकेट गांजा बरामद किया है, साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों को भी पकड़ा. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.

ट्रेन से गांजा लेकर आते हैं तस्कर

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ओडिशा से ट्रेन के जरिए गांजा लेकर रांची आते हैं. इसके बाद रांची के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते हैं. तस्कर गांजा खत्म होने से एक दिन पहले ओडिशा में ऑर्डर देते हैं, जिसके बाद मुख्य तस्कर तुरंत गांजा तैयार कर आरोपियों को सूचना देता था, जिसके बाद आरोपी ओडिशा जाते और गांजा लेकर रांची आते थे.

ये भी पढ़ें:

जानलेवा सूखा नशा! पांच डोज के बाद लग जाती है लत, पाउडर की आदत छुड़ाना मुश्किल, काउंसलिंग में चौकाने वाले खुलासे - Brown sugar addiction

नशे की गिरफ्त में झारखंड के युवा, बर्बाद होती जिंदगी को कैसे बचाएगी सरकार? - Drug trade in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details