झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ मिली सफलता, 15 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार - रांची पुलिस

Ranchi police arrested smuggler. रांची पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 15 किलो गांजा बरामद किया है. इसके साथ नशे के अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.

Ranchi police arrested smuggler with 15 kg ganja
Ranchi police arrested smuggler with 15 kg ganja

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 7:11 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 8:05 AM IST

रांचीः पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. इस दौरान एक तस्कर को भी दबोचने में पुलिस ने कामयाबी पाई है. वहीं रांची के लोअर बाजार इलाके से एक अपराधी को भी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

किराना दुकान में बेच रहा था गांजा

रांची पुलिस ने किराना दुकान में गांजा समेत अन्य नशीली पदार्थ बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. तस्कर की गिरफ्तारी पंडरा ओपी क्षेत्र के आईटीआई बस स्टैंड के समीप लोहा सिंह मार्ग से हुई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अजित कुमार साहू है. मूल रूप से खूंटी के अड़की का रहने वाला अजित वर्तमान में पंडरा में किराए का मकान लेकर रह रहा था. लोहा सिंह रोड में वो एक गुमटी लगाकार नशीली पदार्थ की बिक्री कर रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने 15 किलो गांजा के अलावा बोन केटू कंपनी का 65 डब्बा टैबलेट, गांजा मापने की मशीन और अन्य चीजें बरामद की है. मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि आरोपी अजित बजापते दुकान खोलकर नशीली पदार्थ की बिक्री कर रहा था. दुकान की तलाशी लेने पर 12 सौ पुड़िया गांजा के अलावा बोरा में 10 किलो बोरा में गांजा बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गांजा समेत अन्य नशीली पदार्थ की बिक्री खुद के मुनाफे के लिए किया करता है. वह खूंटी से गांजा लाया करता था.

हथियार के साथ पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ लोअर बाजार थाने की पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सैकी दीन उर्फ सैकी कच्छप है और वह कांटा टोली का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल के अलावा दो मैगजीन व तीन गोली बरामद किया है. मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि आरोपी सैकी दीन ने शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने छापेमारी कर उसे पकड़ा. कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पिस्टल बरामद किया है. पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गुमला के देवराज के साथ रहा करता था. उसकी हत्या 2021 में हुई थी. उस समय से वह उसी का पिस्टल अपने पास रखकर इस्तेमाल कर रहा है. आरोपी आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य मामले में जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः

हजारीबाग पुलिस को 24 घंटे में दूसरी बड़ी सफलताः 200 किलो गांजा किया जब्त, एक गिरफ्तार

हजारीबाग में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 100 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

यात्री बस से गांजा की तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, 20 किलो गांजा के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Mar 4, 2024, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details