रांचीः पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. इस दौरान एक तस्कर को भी दबोचने में पुलिस ने कामयाबी पाई है. वहीं रांची के लोअर बाजार इलाके से एक अपराधी को भी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
किराना दुकान में बेच रहा था गांजा
रांची पुलिस ने किराना दुकान में गांजा समेत अन्य नशीली पदार्थ बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. तस्कर की गिरफ्तारी पंडरा ओपी क्षेत्र के आईटीआई बस स्टैंड के समीप लोहा सिंह मार्ग से हुई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अजित कुमार साहू है. मूल रूप से खूंटी के अड़की का रहने वाला अजित वर्तमान में पंडरा में किराए का मकान लेकर रह रहा था. लोहा सिंह रोड में वो एक गुमटी लगाकार नशीली पदार्थ की बिक्री कर रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने 15 किलो गांजा के अलावा बोन केटू कंपनी का 65 डब्बा टैबलेट, गांजा मापने की मशीन और अन्य चीजें बरामद की है. मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि आरोपी अजित बजापते दुकान खोलकर नशीली पदार्थ की बिक्री कर रहा था. दुकान की तलाशी लेने पर 12 सौ पुड़िया गांजा के अलावा बोरा में 10 किलो बोरा में गांजा बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गांजा समेत अन्य नशीली पदार्थ की बिक्री खुद के मुनाफे के लिए किया करता है. वह खूंटी से गांजा लाया करता था.
हथियार के साथ पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार