रांचीः आज के युग में भी लोग जादू-टोना पर विश्वास करते हैं और उसी चक्कर में ठगी के शिकार हो जाते हैं. एक लाख का एक करोड़ बना देने का झांसा देकर एक मौलवी ने एक दर्जन लोगों से लाखों की ठगी कर ली है. ठगी का यह मामला सामने भी नहीं आता, लेकिन सोमवार को एक पीड़ित ने थाने पहुंचकर जब अपनी ठगी की बात बताई तब मामला खुलकर सामने आया.
क्या है पूरा मामला
ठगी के शिकार हुए राजीव ने बताया कि 25 जून को उसकी दुकान पर एक मौलवी आया. दुकान में खरीदारी करने के बाद मौलवी ने बताया कि वह झाड़ू करता है और 21 दिन में लाख रुपए को करोड़ बना देता है. मौलवी ने कहा कि उसके पास करामाती बक्सा है, जिसमें पैसे और गहने रखने से वह 100 गुना बढ़ जाते हैं. पैसे के लालच में राजीव मौलवी के झांसे में आ गए.
इसके बाद मौलवी ने एक बक्सा लाया और उसमें बारी-बारी से एक सप्ताह तक राजीव से गहने और पैसे डलवाता रहा. राजीव मौलवी के चंगुल से आजाद ना हो इसके लिए मौलवी उसे मजार पर भी ले जाता था. मौलवी हर रोज राजीव के पास जाता और बक्से में पैसे और गहने डलवा कर फिर उसमें ताला बंद कर अपने पास ले आता. राजीव ने बक्से में ढाई लाख रुपए नगद और ढाई लाख रुपए के जेवरात डाल दिए थे.
मौलवी ने दावा किया था कि 21 दिन में बक्सा खोलने पर उसमें 20 करोड़ रुपए मिलेगा. बक्सा को राजीव के घर में रखकर मौलवी चला गया. इसी बीच मौलवी ने राजीव का फोन उठाना बंद कर दिया, शक होने पर राजीव मजार गया. मजार पर उसे यह जानकारी मिली कि ठगी के शिकार कई लोग मौलवी को खोजते हुए यहां आ चुके हैं.
बक्सा मिला खाली, पुलिस ने ट्रेस कर दबोचा
मजार से राजीव भागे-भागे घर पहुंचा और जब अपना बक्सा खोला तो उसमें से पैसे और गहने गायब थे, सिर्फ कागज और कपड़े रखे हुए थे. राजीव भागे भागे नामकुम थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही नामकुम थाना पर भारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने अपनी टीम को तुरंत एक्टिव किया और टेक्निकल सेल के माध्यम से मौलवी का लोकेशन निकाल उसे नामकुम के प्लाण्डु से धर दबोचा.