रांची: रामनवमी को लेकर प्रशासन और रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी मने इसे लेकर प्रशासन और पुलिस की टीम पूरे शहर की निगरानी कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी और एसएसपी ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों को पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है.
ड्रोन से शोभा यात्रा रूट का किया गया निरीक्षण
इस संबंध में रांची के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर आलोक ने बताया कि ड्रोन के माध्यम सोमवार को शोभा यात्रा की रूट पर पड़ने वाले भवनों का निरीक्षण किया गया है. जिनके घरों की छत पर पत्थर या ईंट के टुकड़े पाए गए हैं, उन्हें हिदायत दी गई है कि वे जल्द से जल्द छतों से ईंट और पत्थर हटा लें.
घरों की छतों पर पत्थर और ईंट रखने वालों पर होगी कार्रवाई
वहीं रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को दोबारा निरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान यदि किसी के घरों की छतों पर ईंट या पत्थर पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.
रांची के ग्रामीण एसपी ने संवेदनशील स्थानों का किया निरीक्षण
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार को संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया और डीएसपी को क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया. ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने चान्हो में मदरसा, मांडर में मुड़मा और सोसई आश्रम, बुढ़मू में उमेड़डा, चकमे और मतवे, रातू में हुरहुरी, नगड़ी में साहेब और नगड़ी मस्जिद और कांके में होचर और सुकुरहुटू आदि संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया और पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया.
शोभा यात्रा रूट की होगी खास निगरानी
बता दें कि शोभायात्रा वाली रूट में ही 10 जून 2023 को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में गोलीबारी हुई थी और कई लोगों की मौत हुई थी. इस कारण इस रूट पर पुलिस विशेष निगरानी कर रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल को खराब ना कर सके.
ये भी पढ़ें-
रामनवमी पर कहां से निकलेगा देश का सबसे बड़ा महावीरी पताका! जानिए, कैसी चल रही लोगों की तैयारी - Ram Navami 2024
17 अप्रैल को रांची में निकाली जाएगी रामनवमी की शोभा यात्रा, मेन रोड में वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक - Traffic Diversion Due To Ram Navami
रामनवमी सुरक्षा को लेकर रांची में हाई लेवल मीटिंग, संवेदनशील जिलों में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश - Ram Navami Security