रांचीः राजधानी रांची में धनतेरस और दीपावली की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है. धनतेरस को लेकर मंगलवार की दोपहर से लेकर रात के 12:00 बजे तक शहर में गश्ती के लिए पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई है.
गहना दुकानों के बाहर विशेष चौकसी
पूरे शहर में थानों के पुलिसकर्मियों और गश्ती दल के अलावा 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसमें बड़ी संख्या में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. धनतेरस बाजार में विशेष तौर पर गहनों की दुकानों के आसपास विशेष चौकसी बरती जा रही है. वैसे लोग जो बेहद कीमती गहने की खरीदारी कर रहे हैं उन्हें सलाह दी गई है कि वह अगर जरूरत हो तो स्थानीय थाने को सूचना देकर मदद भी ले सकते हैं.
कंट्रोल रूम से की जा रही मॉनिटरिंग
रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि पुलिस के जवानों को बड़े प्रतिष्ठानों और व्यावसायिक इलाकों के आसपास लगातार चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. रांची के कचहरी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम लगातार सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे बाजार की मॉनिटरिंग कर रही है, ताकि अगर किसी भी तरह की सूचना उन्हें मिलती है तो वे तुरंत उसकी जानकारी वायरलेस के माध्यम से सुरक्षा में तैनात जवानों और पुलिस पदाधिकारियों तक पहुंचा सकें.
सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले चोर-उचक्कों पर विशेष नजर रखें. कोई अपराधी संदिग्ध परिस्थिति में नजर आए तो तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करें.
पीसीआर और टाइगर जवान गश्त करेंगे
त्योहार को देखते हुए राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में तैनात पीसीआर और टाइगर जवानों के कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ा दिया गया है. टाइगर जवानों के अलावा पीसीआर गली-मोहल्लों में भी गश्त करेगी.
ट्रैफिक सुगम रखने के लिए निर्देश जारी