झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनतेरस और दीपावली को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, स्नैचर्स पर रखी जाएगी विशेष नजर - DIWALI 2024

Diwali in Ranchi.रांची पुलिस धनतेरस और दीपावली को लेकर अलर्ट है. जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. खबर में जानिए क्या है तैयारी.

Ranchi Police Alert
रांची में पुलिस कंट्रोल रूम से निगरानी करते पुलिसकर्मी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 3:53 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में धनतेरस और दीपावली की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है. धनतेरस को लेकर मंगलवार की दोपहर से लेकर रात के 12:00 बजे तक शहर में गश्ती के लिए पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई है.

गहना दुकानों के बाहर विशेष चौकसी

पूरे शहर में थानों के पुलिसकर्मियों और गश्ती दल के अलावा 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसमें बड़ी संख्या में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. धनतेरस बाजार में विशेष तौर पर गहनों की दुकानों के आसपास विशेष चौकसी बरती जा रही है. वैसे लोग जो बेहद कीमती गहने की खरीदारी कर रहे हैं उन्हें सलाह दी गई है कि वह अगर जरूरत हो तो स्थानीय थाने को सूचना देकर मदद भी ले सकते हैं.

कंट्रोल रूम से की जा रही मॉनिटरिंग

रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि पुलिस के जवानों को बड़े प्रतिष्ठानों और व्यावसायिक इलाकों के आसपास लगातार चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. रांची के कचहरी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम लगातार सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे बाजार की मॉनिटरिंग कर रही है, ताकि अगर किसी भी तरह की सूचना उन्हें मिलती है तो वे तुरंत उसकी जानकारी वायरलेस के माध्यम से सुरक्षा में तैनात जवानों और पुलिस पदाधिकारियों तक पहुंचा सकें.

सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले चोर-उचक्कों पर विशेष नजर रखें. कोई अपराधी संदिग्ध परिस्थिति में नजर आए तो तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करें.

पीसीआर और टाइगर जवान गश्त करेंगे

त्योहार को देखते हुए राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में तैनात पीसीआर और टाइगर जवानों के कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ा दिया गया है. टाइगर जवानों के अलावा पीसीआर गली-मोहल्लों में भी गश्त करेगी.

ट्रैफिक सुगम रखने के लिए निर्देश जारी

धनतेरस की शाम शहर में काफी भीड़ रहती है. ऐसे में शाम 5:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक भीड़भाड़ वाले इलाकों में 50 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती का आदेश दिया गया है. रांची के ट्रैफिक एसपी कंट्रोल रूम से खुद ट्रैफिक पर नजर रखे हुए हैं.

तांत्रिकों के चक्कर में नहीं पड़े पब्लिक

रांची पुलिस के द्वारा एक पब्लिक नोटिस जारी कर लोगों को फर्जी साधु-संतों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है. हाल के दिनों में लगभग आधा दर्जन ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें पूजा-पाठ के नाम पर बुजुर्ग महिलाओं के गहने ठग लिए गए थे. रांची पुलिस ने ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन इसके बावजूद धनतेरस को देखते हुए सभी को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है.

52 हॉट स्पॉट पर होगी विशेष नजर

हाल में ही पुलिस के द्वारा चोरी और छिनतई के हॉट स्पॉट को चिन्हित किया था. इसमें कुल 52 जगहों को चिह्नित किया गया है. सभी हॉट स्पॉट पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. रांची के कोतवाली, सुखदेवनगर, पंडरा ओपी, लालपुर, लोअर बाजार, सदर , बरियातू, डोरंडा, अरगोड़ा, जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना ओपी को ज्यादा क्राइम होने वाले स्पॉट को शामिल किया गया है. चिह्नित जगहों पर तैनात जवानों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

Dhanteras 2024: धनतेरस पर बाजार में दिख रही रौनक, रांची में 4200 वाहनों की प्री-बुकिंग

दीपावली और छठ में लौटेंगे प्रवासी, बंपर वोटिंग की तैयारी, युवा वोटरों को भेजे जाएंगे पोस्टकार्ड

गिरिडीह में दीपावली जैसा माहौल, झंडा मैदान में एक साथ जले 31 हजार दीपक

ABOUT THE AUTHOR

...view details