झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची से धराया हरियाणा का अफीम तस्कर, चार ड्रग्स पैडलर भी गिरफ्तार, करोड़ों का डोडा जब्त - Drug Smugglers Arrested In Ranchi

Five drug smugglers arrested. रांची पुलिस को अफीम तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो अलग-अलग छापेमारी में करोड़ों का अफीम बरामद किया है. साथ ही कुल पांच तस्करों की गिरफ्तार किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-April-2024/jh-ran-01-drugsissue-photo-7200748_23042024133804_2304f_1713859684_995.jpeg
Drug Smugglers Arrested In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 4:04 PM IST

रांचीःअफीम तस्करी के खिलाफ रांची पुलिस ने एससपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की है. इस बार पुलिस ने रांची के नामकुम इलाके से साढ़े तीन करोड़ का डोडा (अफीम का फल) बरामद करते हुए हरियाणा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

खूंटी-रांची मार्ग से पकड़ा गया ट्रक

रांची एससपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि तुपुदाना होते हुए अफीम की बड़ी खेप राजस्थान के लिए निकलने वाला है.सूचना के सत्यापन के बाद हेडक्वाटर डीएसपी अमर पांडेय और नामकुम, खरसीदाग थाने की टीम ने खूंटी से रांची और रांची से जमशेदपुर जाने वाले सड़क पर चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान खरसीदाग ओपी के हुआंगहातु के पास एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका गया.

करोड़ों का डोडा बरामद, ट्रक मालिक गिरफ्तार

ट्रक की तलाशी लेने पर 158 बोरा डोडा (अफीम का फल) बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार बरामद डोडे की बाजार में अनुमानित कीमत साढ़े तीन करोड़ से अधिक है.छापेमारी के दौरान हरपाल सिंह नाम के अफीम तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हरपाल सिंह खुद ही ट्रक का मालिक है. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह राजस्थान के रहने वाले अशोक के कहने पर अफीम लेने के लिए झारखंड आया हुआ था.

रांची के पुंदाग इलाके से पकड़े गए चार ड्रग्स पैडलर

वहीं दूसरी तरफ रांची पुलिस ने रांची के पुंदाग इलाके से चार ड्रग्स पैडलर को भी गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर के पास से 237 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर्स में मतियुल रहमान, फैजल अंसारी, दानिश खान और मो रिजवान शामिल है.

जारी रहेगा नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान

रांची एससपी चंदन सिन्हा ने बताया कि नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. नामकुम से डोडे (अफीम के फल) की बड़ी खेप पकड़ी गई है. वही पुंदाग से चार ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार तस्करों का कनेक्शन अंतरराज्यीय गिरोह से है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

रांची पुलिस ने डेढ़ करोड़ की अफीम के साथ 4 लोगों को किया गिरफ्तार, झारखंड से राजस्थान में की जा रही थी तस्करी - Opium Smuggling

Ranchi News: पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, लाखों का अफीम जब्त

नशे के सौदागरों पर शिकंजा, ब्राउन शुगर के साथ रांची से नाबालिग समेत चार गिरफ्तार - Drug Smuggling In Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details