झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के जमीन कारोबारी मधु राय हत्याकांड का खुलासा, शूटर सहित चार गिरफ्तार - LAND DEALER MURDER IN RANCHI

रांची में जमीन कारोबारी मधुसूधन राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Land Dealer Murder In Ranchi
जमीन कारोबारी के हत्यारे पुलिस गिरफ्त में (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2025, 3:14 PM IST

रांची: जमीन कारोबारी मधुसूधन राय उर्फ मधु राय हत्याकांड का खुलासा रांची पुलिस ने कर दिया है. डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्याकांड की साजिश रचने वाले तथा एक शूटर सहित कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 15 दिसम्बर 2024 को मधुसूधन राय की नामकुम इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

चार गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

जमीन कारोबारी मधुसूधन राय के हत्या की साजिश रचने और हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. 15 दिसम्बर 2024 को रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रामपुर के पास जमीन कारोबारी मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

अपराधियों द्वारा मधुसूदन राय की हत्या की खबर सुनते ही नामकुम में हड़कंप मच गया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने एसआईटी का गठन किया था. पुलिस उन लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, जिनसे मधुसूदन राय का हाल के दिनों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था.

2008 में पत्नी की भी हत्या की थी

एसआईटी के द्वारा मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही हत्याकांड में प्रयोग में लाए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मनवेल खलखो, अशोक सिंह, राज किशोर राय और दीपक कुमार राय शामिल हैं. मधु राय की पत्नी की हत्या भी साल 2008 में कर दी गई थी. उस हत्याकांड में भी ये आरोपी शामिल थे.

यह भी पढ़ें:

रांची के ओरमांझी में सरेशाम फायरिंग, दो युवकों को अपराधियों ने मारी गोली

जमीन विवाद को लेकर रांची के डोरंडा में फायरिंग, पुलिस थाने से महज 800 मीटर की दूरी पर चलाई गई गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details