झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामनवमी पर राममय हुई रांची, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने तपोवन मंदिर में की पूजा अर्चना - Ram Navami in Ranchi - RAM NAVAMI IN RANCHI

Ram Navami in Ranchi. रांची में रामनवमी को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर लोगों को उत्साह देखते ही बन रहा है. शहर के अलग-अलग हिस्सों से महावीरी पताका तपोवन मंदिर पहुंच रही है.

RAM NAVAMI IN RANCHI
RAM NAVAMI IN RANCHI

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 17, 2024, 8:20 PM IST

सीएम चंपाई सोरेन

रांची:रामनवमी के मौके पर एक बार फिर राजधानी की सड़कों पर भक्तों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर पारंपरिक रूप से निकलने वाली शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. अपर बाजार से महावीर मंदिर से लेकर तपोवन मंदिर तक जय श्रीराम का उदघोष होता रहा. बड़े बड़े महावीरी झंडा लिए महावीर मंडल के रामभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. दोपहर बाद से शुरू हुई शोभायात्रा देर रात तक तपोवन मंदिर आती रहती हैं. राजधानी का ह्रदयस्थली माने जानेवाला अलबर्ट एक्का चौक जयश्रीराम के नारों से गुंजयमान रहता है. इन सबके बीच श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही तलवारबाजी आकर्षण का केंद्र बना रहती है.

तपोवन मंदिर में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने की पूजा अर्चना

रामनवमी के मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने तपोवन मंदिर और अलवर्ट एक्का चौक पर शोभा यात्रा में शामिल होकर राज्यवासियों को बधाई दी. तपोवन मंदिर में पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पारंपरिक रूप से महंत ओमप्रकाश शरण ने स्वागत किया और राम दरबार ले जाकर पूजा अर्चना करवाया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य की खुशहाली के लिए प्रभु श्रीराम से कामना की.

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने की अपील की. तपोवन मंदिर के विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा शुरू की गई योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया. इस अवसर पर महावीर मंडल निवारणपुर के द्वारा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को तलवार भेंटकर उनका स्वागत किया गया.

वहीं, शोभा यात्रा में झांकी लेकर आने वाले राम भक्तों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. इधर रामनवमी के मौके पर कांग्रेस से निलंबित आलोक दूबे तपोवन मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की.

ये भी पढ़ें:

रामनवमी पर राममय हुई रांची, सीएम चंपाई सोरेन पहुंचे तपोवन मंदिर Ranchi Tapovan temple

रामनवमी पर राममय हुई रांची, तपोवन मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ - Ram Navami in Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details