बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम कवर्धा प्रवास के दौरान बेमेतरा पहुंचे. कवर्धा से लौटते समय कृषि मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा के कांपा में संत सियाराम दास से आशीर्वाद लिया. फिर बेमेतरा रेस्ट हाउस पहुंचे जहां खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया. इस दौरान विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू, कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू मौजूद रहे.
धान खरीदी नहीं होगी प्रभावित, बारदाना की होगी व्यवस्था:कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर कोई समस्या नहीं है. कुछ लोग कृत्रिम समस्या पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. धागे की कमी को बारदाना संकट बताया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि एक जगह बारदाना कम है तो दूसरे जगहों या सोसायटी से लिया जाएगा. यह व्यवस्था से जुड़ा मामला है, कोई कमी है तो तुरंत इसकी व्यवस्था की जाएगी. पीडीएस के जरिए खाद्यन्न की जहां जहां सप्लाई हो रही है वहां के बारदाने ठीक रहेंगे तो उन्हें भी उपयोग में लाया जाएगा.