रामपुर:सोशल मीडिया पर दो तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने 315 बोर के तमंचे के साथ किया गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो में युवक दो तमंचे के साथ फिल्म अभिनेता संजय दत्त की पिक्चर का एक डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहा है. जैसे ही वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक एक्टर संजय दत्त का बहुत बड़ा फैन है. संजय दत्त के भाईगिरी वाले डायलॉग पर युवक दोनों तमंचे हाथ में लिए हुए वीडियो बनाता हुआ नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें -Meerut News : मेरठ पुलिस ने युवक की बाइक में तमंचा रख कर रची ऐसी साजिश, सीसीटीवी फुटेज लेकर आईजी के पास पहुंचे परिजन - Protest in Meerut IG office
एक्टर संजय दत्त के डायलॉग ने युवक को पहुंचाया जेल, दो तमंचे के साथ वीडियो किया था वायरल - RAMPUR NEWS
युवक को तमंचे के साथ वीडियो बनाना भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर भेजा जेल.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 15, 2025, 6:56 PM IST
जनपद रामपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के एकता विहार कॉलोनी निवासी अमान (22), संजय दत्त की एक भाईगीरी वाली फिल्म के डायलॉग पर तमंचे के साथ एक्टिंग कर रहा था. इस वीडियो को युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अमान को 315 बोर तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले में तुरंत कार्रवाई की गई. जिसने वायरल वीडियो बनाया था उस युवक के पास से एक अवैध शस्त्र बरामद हुआ. इस मामले पर कोतवाली में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने ऐसे युवाओं के लिए एक मैसेज भी दिया. उन्होंने कहा किसी भी प्रकार का कोई अवैध कार्य करता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -अमेठी में प्रॉपर्टी डीलर पर कार सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, तमंचा लहराते फरार - AMETHI CRIME NEWS