मंडला।भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वन पर्यावरण एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावतने कहा "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मंडला में नर्मदा की पुण्यभूमि में सेवा करने का अवसर मिला है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार का संकल्प है कि प्रदेश के हर जिले के विकास के लिए नया मॉडल तैयार करना, आम नागरिकों की हितों एवं जनकल्याण के कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करना है."
जनहितैषी योजनाओं का सही तरीके से हो क्रियान्वयन
रामनिवास रावत ने कहा "केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का अच्छी तरह से क्रियान्वयन किया जाए. साथ ही हितग्राहियों को मिलने वाली केंद्र व राज्य सरकार की सुविधाओं का लाभ बिना रुकावट के मिलता रहे, इसके लिए पूरी निगरानी व निरंतर समीक्षा करना हम सभी जिले के जनप्रतिनिधियों की कोशिश होगी. मण्डला जिले का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठजन, पदाधिकारियों से जिले के विषय में मिले विभिन्न सुझाव व समस्याओं के विषयों को पूरी गंभीरता के साथ समाधान करेंगे."
ये खबरें भी पढ़ें... |