नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से हिंदी अकादमी में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिल्ली सरकार द्वारा रामलीला वांछन का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो लोगों ने शामिल होकर रामलीला का मंचन देखा. लीला का मंचन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंच पर पहुंचकर आरती की. इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंच से संबोधन के दौरान कहा कल अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. बहुत सारे लोग चाह कर भी कल अयोध्या नहीं जा पाएंगे. दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों के लिए आज रामलीला का आयोजन किया है. हमें भगवान राम के जीवन और विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. हमें अपने मां-बाप की आदेश का पालन करना चाहिए. राम राज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर हम दिल्ली में सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:भगवा रंग से रंगा बाजार, राम नाम के ध्वज की विशेष मांग
केजरीवाल ने कहा कि हमने ठाना है कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति भूख नहीं सोना चाहिए. दिल्ली में गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. बेघर लोगों के लिए नाइट शेल्टर्स दिल्ली में मौजूद है. जहां रहने के साथ खाने की व्यवस्था भी निशुल्क मौजूद है. हमने ठाना है कि दिल्ली में बच्चा आमिर का हो या फिर गरीब का दोनों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. अमीर हो या गरीब सभी को अच्छा और मुफ्त इलाज मिले. सभी को 24 घंटे बिजली मिले. दिल्ली के कोने-कोने तक हम मुफ्त पानी को पहुंचा रहे हैं.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्गों की इच्छा होती है कि वे जीवन में एक बार किसी तीर्थ स्थान पर जरूर होकर आए. कई कर्म से लोगों के लिए तीर्थ स्थान जाना संभव नहीं हो पता. बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं. हमारा मकसद बिना किसी जाति धर्म का भेदभाव किए सभी को बराबर का हक और सम्मान उपलब्ध कराना है. रामराज्य दिल्ली सरकार के लिए प्रेरणा का स्रोत है. भगवान के जीवन से हम प्रेरणा लेंगे और ज्यादा से ज्यादा उसको अपने जीवन में उतारने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले गाजियाबाद में डेढ़ लाख परिवारों तक विहिप द्वारा पहुंचाया गया पूजित अक्षत