हरिद्वार: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसको लेकर पूरा देश राममय हो चुका है. धर्मनगरी हरिद्वार भी पूरी तरह से राममय हो चली है. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसी क्रम में मध्य हरिद्वार में भजन संध्या और रामलीला का मंचन किया गया.
राममय हुई धर्मनगरी हरिद्वार, रामलीला और भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु
Ramlila organized in Haridwar राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हरिद्वार में रामलीला और भजन संध्या आयोजित की गई. रामलीला देखने के लिए राम भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. उसको लेकर पूरे देश में उल्लास का माहौल है. इसी क्रम में जगह-जगह राम भक्ति से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शुक्रवार को हरिद्वार से साधु संतों का पहला जत्था भी अयोध्या को रवाना हुआ था.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 20, 2024, 1:37 PM IST
हालांकि रामलीला का मंचन वैसे तो दशहरे के अवसर पर होता है. मगर भगवान राम आ रहे हैं और अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, तो एक बार फिर से रामलीला का मंचन किया गया. रामलीला देखने के लिए जैसे पूरा शहर ही उमड़ पड़ा हो. बड़ी संख्या ने रामभक्त कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने भगवान की लीला का आनंद लिया. मंच पर सीता स्वयंवर आयोजित किया गया. स्वयं जगद्गुरु राजराजेश्वराश्रम ने भी औरों के साथ सीता स्वयंवर को देखा.
आयोजक कन्हैया खेवड़िया का कहना है कि हरिद्वार में रामलीला का आयोजन किया गया है. इस समय पूरे विश्व में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जब हमारे घर में कोई मेहमान आता है, तो हम उसका स्वागत करते हैं. अब तो साक्षात प्रभु श्री राम हमारे अयोध्या में आ रहे हैं. आज जो हरिद्वार में आयोजन किया है उसमें भजन संध्या और रामलीला का मंचन किया है. सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई. समस्त हरिद्वार वासियों को निमंत्रण भेजा है. मौसम खराब होने के बाद भी आप देख सकते हैं कि हजारों की तादाद में यहां पर भक्त पहुंचे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कारोबार में उछाल, हल्द्वानी में छात्रों ने निकाली रामनामी रैली